प्रियंका गांधी यूपी के प्रतापगढ़ में शायरी भरे अंदाज में नजर आईं. उन्होंने चुनावी माहौल में एक बार फिर पुराने दौर की शायरी को विपक्षियों पर निशाना साधने का जरिया बना दिया. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि उनसे बड़ा कायर और कमजोर पीएम उन्होंने आज तक नहीं देखा है.
इधर-उधर की बात न कर...
प्रियंका गांधी ने कहा कि ये लोग इधर-उधर की बातें कर लोगों को गुमराह करते हैं. इस बात को कहने के लिए उन्होंने शायरी का सहारा लिया. उन्होंने कहा -
‘इधर-उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है’
पीएम मोदी पर जमकर हमला
प्रियंका गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर पब्लिसिटी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीएम सिर्फ बड़ी रैलियों से अपनी ताकत दिखाने की कोशिश करते हैं. बीजेपी लोगों को रैली में पकड़कर लाती है और कहती है कि देखो हम कितने मजबूत हैं. राजनीतिक शक्ति और मजबूती टीवी पर दिखाने से नहीं होती, जनता की बात और उनकी समस्या सुनने की शक्ति से होती है. लेकिन ये पीएम आपकी बात सुनना तो दूर आपका जवाब देना भी नहीं जानते हैं
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों से झूठ बोलकर वादे करती है. अपनी इस बात को भी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रियंका गांधी ने शायरी का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा -
‘तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है’
प्रियंका ने कहा, मुझे यूपी में जितने भी लोग मिले उन्होंने मुझे बताया कि दीदी हमें पांच साल में कुछ भी नहीं मिला. आज कारोबारी जीएसटी की उलझन में पड़े हैं. इस उलझन में आपको निकालने के लिए ही कांग्रेस ने कहा है कि सरल जीएसटी बनाया जाएगा. नोटबंदी के बाद शहरों से जब लोगों को गांव आना पड़ा तो वहां देखा कि मनरेगा भी लगभग खत्म कर दिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)