ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका गांधी ने विंध्यवासिनी मंदिर की डायरी में क्या लिखा?

दौरे के दूसरे दिन भी प्रियंका के निशाने पर रहे मोदी और योगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचीं. यहां प्रियंका ने अपने पूर्वजों के तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. प्रियंका ने पूरे विधि-विधान के साथ विंध्यावासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने मंदिर की डायरी में एक नोट भी लिखा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका ने मंदिर की डायरी में क्या लिखा?

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंदिर की डायरी में लिखा, ‘आज यहां आकर अपने पूर्वजों के पंडों से मिलकर और सब की श्रद्धा का एहसास होते हुए मुझे बहुत खुशी हुई. जय माता दी. प्रियंका गांधी वाड्रा’

दौरे के दूसरे दिन भी प्रियंका के निशाने पर रहे मोदी और योगी

दौरे के दूसरे दिन भी प्रियंका के निशाने पर रहे मोदी और योगी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने दौरे के दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के दो साल पूरे होने पर किए जा रहे सरकारी दावों पर तंज कसा.

प्रियंका गांधी ने कहा, "योगी सरकार ने दो साल का जो रिपोर्ट कार्ड घोषित किया है, वो देखने में बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन विकास और योजनाओं की जमीनी हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. मैं रोज जनता से मिल रही हूं और सभी लोग प्रताड़ित हुए हैं."

प्रियंका ने कहा, "किसान, बुनकर समेत सभी वर्ग परेशान है. पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या-क्या किया, अब मैं सब जान गईं हूं. मोदी सरकार की डेट एक्सपायर हो चुकी है."

उन्होंने कहा, "मोदी सरकार विपक्ष से पूछती है कि उन्होंने 70 साल में क्या किया? इस तर्क का अब कोई औचित्य नहीं है. अब उन्हें (बीजेपी) बताना चाहिए कि उन्होंने सत्ता में रहते हुए अपने पांच साल में क्या किया है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×