ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रियंका का योगी को खत, ‘मेरे UP दौरे के वक्त न रोका जाए ट्रैफिक’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा खत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खत लिखकर कहा है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सुरक्षा कम की जाए, ताकि आम जनता को कोई असुविधा ना हो. प्रियंका गांधी ने उनके उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंधों की सराहना की है.

प्रियंका गांधी ने खत में लिखा, "प्रदेश में मेरे दौरे के दौरान सरकार की ओर से किए गए सुरक्षा प्रबंध सराहनीय हैं, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप सुरक्षा का दायरा कम से कम रखें ताकि लोगों को मेरे कारण असुविधा का सामना न करना पड़े."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“प्रदेश में मेरे दौरे के वक्त ट्रैफिक नहीं रोका जाए. मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से आम जनता को तकलीफ हो.”
सीएम योगी को लिखे गए प्रियंका गांधी के खत का अंश

प्रियंका गांधी ने खुद को जनता का सेवक बताते हुए कहा कि उनकी यात्रा के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से होने वाले इंतजाम की वह सराहना करती हैं.

पिछले दिनों मेरी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की रायबरेली की यात्रा के दौरान स्थानीय प्रशासन और पुलिस के 22 वाहन काफिले में शामिल थे. इस कारण जनता और कार्यकर्ताओं को काफी परेशानी हुई. दिल्ली और अन्य राज्यों में भी मेरी सुरक्षा का इंतजाम है, जिसमें मात्र एक सुरक्षा वाहन मेरे साथ चलता है. इससे किसी को आपत्ति भी नहीं होती है.”
सीएम योगी को लिखे गए प्रियंका गांधी के खत का अंश

प्रियंका गांधी वाड्रा ने खत में लिखा, "मैं जनता की सेवक हूं. इस वजह से मेरे कारण जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. दिल्ली और अन्य राज्यों में मेरी वजह से कभी ट्रैफिक नहीं रोका जाता है, क्योंकि मैं इस प्रथा के खिलाफ हूं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×