ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित वेमुला मामले पर और गरमाई सियासत, कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन

सियासी पार्टियों और कई छात्र संगठनों ने इस गंभीर मसले पर सोमवार को भी प्रदर्शन किए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी का मामला और सुलगता नजर आ रहा है. देश की सियासी पार्टियों और कई छात्र संगठनों ने इस गंभीर मसले पर सोमवार को भी प्रदर्शन किए.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रोहित की खुदकुशी के मामले में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा,

राहुल गांधी वैसे तो गायब रहते हैं, पर तभी दिखते हैं, जब उन्‍हें कोई धार्मिक या जाति वाला मुद्दा बनाने का मौका दिखता है.

अलग-अलग सवालों के साथ विरोध प्रदर्शन

कई छात्र संगठन इस मुद्दे पर अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं. भारिपा बहुजन महासंघ और कई अन्‍य संगठनों से जुड़े छात्रों ने मुंबई की सड़कों पर बड़ी तादाद में जमा होकर प्रतिकार रैली निकाली.

विरोध प्रदर्शन की तपिश हिमाचल प्रदेश तक महसूस की गई. NSUI ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

राहुल गांधी के खिलाफ उतरे ABVP के स्‍टूडेंट्स

दूसरी ओर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ये छात्र राहुल गांधी के हैदराबाद यूनिवर्सिटी दौरे को लेकर विरोध जता रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×