ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलवामा हमले के 5 दिन बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा 

अभिषेक मनु सिंघवी ने पुलवामा हमले के लिए मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब कांग्रेस ने पुलवामा हमले के लिए मोदी सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है. पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने स्टैंड लिया था कि वो इस मुद्दे पर सरकार की हर कार्रवाई का साथ देगी. लेकिन 5 दिन बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार की तरफ से गंभीर सुरक्षा चूक पर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने एक साथ मोदी सरकार को घेरा है. इससे पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने सवाल उठाया था कि आखिर, पुलवामा हमला ऐन चुनाव के वक्त ही क्यों हुआ?

अब कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल किया है कि आखिर, सीआरपीएफ के 2500 हजार जवानों को एक साथ 78 गाड़ियों में ले जाने की गंभीर सुरक्षा चूक क्यों होने दी गई?

उधर, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया है कि पीएम मोदी जो कह रहे हैं वो करें भी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या पुलवामा हमले पर कांग्रेस ने बदल ली है रणनीति?

पुलवामा आतंकवादी हमले को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधने का मतलब है कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी रणनीति बदली है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस इस मुद्दे पर सीधे तौर पर मोदी सरकार की आलोचना से बच रही थी.

हमले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अगले कुछ दिनों तक पार्टी कोई बात नहीं करेगी क्योंकि हमले में देश के सपूतों ने बलिदान दिया है और कांग्रेस उनके परिवारों के साथ खड़ी है.

लेकिन मंगलवार से लगता है कि कांग्रेस के रुख में बदलाव आया है.

सिंघवी ने कहा पुलवामा हमले पर कांग्रेस ने जिम्मेदारी वाला रवैया अपनाया

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया कि पुलवामा के बाद कांग्रेस ने बेहद जिम्मेदारी वाला रवैया अपनाया है. जबकि 2014 के पहले नरेंद्र मोदी ने छोटी घटना पर भी बेहद भड़काऊ बयान देकर उस वक्त के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगा था.

सिंघवी के मुताबिक, हमने उरी, संसद या पुलवामा हमले के बाद भी ऐसी कोई मांग नहीं की. लेकिन आगे से सुरक्षा चूक होने से रोका जाना चाहिए, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों.

सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंघवी से पूछा गया था कि पुलवामा हमले में सरकार की तरफ से हुई लापरवाही पर कांग्रेस चुप क्यों है? तो उन्होंने कहा था कि बहुत से लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे.

पीएम मोदी पर कपिल सिब्बल का कटाक्ष

मंगलवार को कपिल सिब्बल ने भी ट्वीट किया कि मोदी जी आप कहते हैं अब बहुत हो गया, बात करने का वक्त गया. हो सकता है आप सही बोल रहे हों, लेकिन अब जो कहा है वो करने का वक्त आ गया है.

सिब्बल ने दिसंबर 2015 में मोदी की नवाज शरीफ के जन्मदिन में शामिल होने की बात याद दिलाते हुए कटाक्ष किया कि आप वादा कीजिए कोई झप्पी नहीं होगी, कोई जन्मदिन पार्टी में शामिल नहीं होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×