22 दिसंबर को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrindar Singh) ने अपने पूर्व कांग्रेसी साथी हरीश रावत (Harish Rawat) को निशाने पर लेते हुए कहा कि... आप जो बोते हो, वही काटते हो.
पिछले दिनों पार्टी की आंतरिक कलह के बीच कांग्रेस पार्टी से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी.
कांग्रेस की पंजाब युनिट के टॉप नेताओं में गिने जाने वाले हरीश रावत ने एक पॉलिटिकल हलचल पैदा करने का काम किया था और कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए कहा था कि मुझे कभी-कभी लगता है कि अब उन्हें आराम करने की जरूरत है. कैप्टन अमरिंदर पर आरोप लगाते हुए हरीश रावत ने कई ट्वीट्स किए थे.
इस प्रकार कांग्रेस के आला कमान के निर्देश पर अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दे दिया और उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी. अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाई है, जो आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रही है. उन्होंने अपने ट्वीट में पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष हरीश रावत को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने लिखा कि आपने जो बोया है, वही काटोगे हरीश जी, भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
उत्तराखंड में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस इस पहाड़ी राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है.
बता दें कि हरीश रावत को पसंद करने वाले लोग कहते रहे हैं कि 2022 का चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि यह चुनाव एक सामूहिक नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)