गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव नतीजे से एक दिन पहले पंजाब से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है. पंजाब में हुए निकाय चुनाव में कांग्रेस ने क्लीन स्वीप करते हुए 32 में से 31 नगर निगम कमेटियों पर कब्जा जमाया है. इस निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी. वहीं बीजेपी-शिरोमणी अकाली दल गठबंधन को भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस की बंपर जीत
पंजाब के तीन नगर निगमों-अमृतसर, जालंधर और पटियाला, 29 नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के लिए वोटिंग हुई थी. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पटियाला की 60 सीटों में 56 के नतीजे आए हैं और सभी 56 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
इसके अलावा जालंधर की 80 में से 77 के नतीजे आए हैं और कांग्रेस ने 63 सीटें जीती हैं. अमृतसर में 85 में से 61 के नतीजे घोषित किए गए हैं और वहां कांग्रेस ने 45 सीटें जीत ली हैं. 32 नगर निगम कमेटियों में से कांग्रेस ने 31 में जीत दर्ज की है.
“चुनाव के नतीजे बहुत अच्छे रहे हैं. हम काफी खुश हैं. आपको इससे अच्छे नतीजे नहीं मिल सकते. तीनों नगर निगमों में से, हमने सब जीत लिए”कैप्टन अमरिंदर सिंह, मुख्यमंत्री, पंजाब
‘हमारी पॉलिसी की जीत’
कांग्रेस की जीत पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा “हमें पंजाब नगर निकाय चुनाव में समर्थन देने के लिए मैं तहे दिल से पंजाब के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. कांग्रेस की जीत का सीधा इशारा हमारी पॉलिसी की जीत और विपक्ष के झूठे प्रचार की हार है.”
पार्टी की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वहीं इस जीत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा “पार्टी अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी ने पहली जीत का स्वाद लिया है. साथ ही ये हमारे कैप्टन की पगड़ी की तीसरी जीत है.”
राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है. चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी.
ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव के नतीजों से पहले जानिए कितने सटीक रहे ये 8 Exit Poll
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)