ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: MBBS से 10वीं पास तक, कितने पढ़े-लिखे हैं भगवंत मान के 10 मंत्री?

Punjab कैबिनेट में जिन 10 चेहरों को जगह मिली है उनमें से 8 पहली बार विधायक बने हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुख्यमंत्री के रूप में भगवंत मान (Bhagwant Mann) के शपथग्रहण के बाद पंजाब (Punjab) में नवगठित आम आदमी पार्टी सरकार के दस मंत्रियों ने शनिवार, 19 मार्च को चंडीगढ़ में शपथ ली. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाले पंजाब कैबिनेट में जिन 10 चेहरों को जगह मिली है उनमें से 8 पहली बार विधायक बने हैं, जबकि केवल दो अनुभवी नामों को जगह मिली है- हरपाल सिंह चीमा और गुरमीत सिंह मीत हेयर.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आम आदमी पार्टी ने अपने गठन के साथ ही स्थापित पार्टियों से ‘अलग’ राजनीति करने का दावा किया है. ऐसे में हम जानते हैं कि जिन 10 विधायकों को भगवंत मान और हाईकमान ने कैबिनेट में जगह दी है वे कितने पढ़े-लिखे हैं.

हरपाल सिंह चीमा

47 वर्षीय हरपाल सिंह चीमा दिरबा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. पेशे से वकील और संगरूर बार काउंसिल के प्रधान रह चुके हरपाल सिंह चीमा के पास बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री है.

डॉ. बलजीत कौर

मलौत विधानसभा सीट से 40 हजार से अधिक वोटों से जीतकर विधायक बनीं डॉ. बलजीत कौर पेशे से आंख की डॉक्टर हैं. पूर्व सांसद साधु सिंह की बेटी बलजीत कौर ने MBBS और MS की पढ़ाई की है. खास बात है कि उन्हें भारत सरकार ने सर्वश्रेष्ठ सर्जन का पुरस्कार भी दिया है. डॉ. कौर राजनीति में सिविल हॉस्पिटल मुक्तसर में नेत्र रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्य कर रही थीं.

हरभजन सिंह ETO

जंडियाला विधानसभी सीट से विधायक चुने गए हरभजन सिंह ETO ने सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में एंट्री मारी है. पेशे से अध्यापक रह चुके हरभजन सिंह ETO ने 2012 में PCS की परीक्षा दी और सफल रहे. उन्होंने नौकरी छोड़ने के पहले 5 साल तक एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग में सेवा दी.

डॉ विजय सिंगला

पेशे से दांत के डॉक्टर डॉ विजय सिंगला मानसा विधानसभा क्षेत्र से गायक और कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धू मूसेवाला को हराकर विधायक बने हैं. 52 वर्षीय डॉ विजय सिंगला के पास बैचलर इन डेंटिस्ट्री एंड सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री है.

गुरमीत सिंह मीत हेयर

बरनाला विधानसभी सीट से दूसरी बार आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए गुरमीत सिंह मीत हेयर सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के दौरान अन्ना हजारे आंदोलन के समय आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विवेकानंद टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप सिंह धालीवाल

अजनाला विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने कुलदीप सिंह धालीवाल जगदेव कलां सरकारी स्कूल अमृतसर से 10वीं पास हैं.

लालजीत सिंह भुल्लर

भुल्लर पट्टी विधानसभा सीट विधानसभा में पहुंचे लालजीत सिंह भुल्लर ने 12वीं तक की शिक्षा हासिल की है.

ब्रह्म शंकर जिम्पा

होशियारपुर विधानसभा सीट से 56 वर्षीय विधायक ब्रह्म शंकर जिम्पा चार बार के नगर पार्षद हैं.12वीं तक की शिक्षा हासिल करने वाले ब्रह्म शंकर जिम्पा पेशे से उद्योगपति हैं. जिम्पा एक्टिवेटेड कार्बन के बिजनेस में है और वह कार्बन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं.

लाल चंद कटारुचक

भोज विधानसभा सीट से विधायक चुने गए लाल चंद कटारुचक ने 2017 में भी इसी सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन हार गए थे. लाल चंद कटारुचक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास हैं.

हरजोत सिंह बैंस

आनंदपुर साहिब विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने 31 वर्षीय हरजोत सिंह बैंस पेशे से वकील हैं. हरजोत सिंह बैंस के पास पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की डिग्री है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×