मार्च 2023 में जी-20 (G-20 summit) सम्मेलन का आयोजन अमृतसर में किया जाएगा. इसकी तैयारियों में पंजाब सरकार अभी से जुट गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि इस सम्मलेन से पंजाब में व्यापार को काफी लाभ होगा जिससे नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
शनिवार को भगवंत मान ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों संग बैठक की. इसके बाद उन्होंने कहा कि मार्च-2023 में अमृतसर में होने वाला प्रतिष्ठित जी-20 सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय मंच पर पंजाब व्यापार के लिए पसंदीदा स्थान के तौर पर उभरेगा और हमें यहां व्यापार के लिए दी जा रही सहूलियतों के बारे बताने का मौका मिलेगा.
सम्मेलन को सफल बनाने में कोई कसर बाकी न छोड़ने का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनहरा अवसर है जब पंजाब को बेहतरीन मौकों वाली धरती के तौर पर उभारा जा सकता है. जिससे अधिक से अधिक निवेश लाकर हम नौजवानों के लिए रोजगार के नये मौके सृजित कर सकें. इस सम्मेलन में विश्व के अग्रणी मुल्क शिरकत कर रहे.
उन्होंने कहा कि इस समागम की मेजबानी करने का मौका मिलने पर राज्य अपने आप को सौभाग्यशाली समझता है, जिसमें विश्व भर के प्रमुख देश शिक्षा और काम संबंधी विचार-विमर्श करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, इस वैश्विक समागम की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर इंतज़ाम किये जाएंगे.
समागम को सफल बनाने के लिए पवित्र शहर को प्रशासनिक आधार पर पांच प्रमुख सेक्टरों में बांटा जायेगा. पुख़्ता प्रबंधन के लिए राज्य के सिवल और पुलिस प्रशासन के सीनियर अधिकारियों को इन सैक्टरों में तैनात किया जायेगा. सम्मेलन के दौरान यह अधिकारी ही अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में समूचे कार्य को सुचारू बनाने के लिए ज़िम्मेदार होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)