ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाबः अमरिंदर सरकार ने माफ किया किसानों का 2 लाख रुपये तक का कर्ज

चुनावी वादा पूरा करते हुए अमरिंदर सिंह ने 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसान का 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को पंजाब के छोटे और सीमांत किसानों के दो लाख रुपये तक का कृषि कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. अमरिंदर सिंह ने चुनाव के वक्त किसानों के कर्ज माफी का वादा पूरा किया है.

अमरिंदर सरकार ने 5 एकड़ तक की खेती की जमीन वाले किसानों को दो लाख रुपये तक की कर्जमाफी और सीमांत किसानों के लिए उनके कुल कर्ज पर दो लाख रुपये तक की छूट दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज्य के 10 लाख किसानों को होगा फायदा

पंजाब विधानसभा में अपने भाषण के दौरान इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य के कुल 18.5 लाख किसानों में से 10.25 लाख किसानों को फायदा मिलेगा, जिनमें 8.75 लाख किसानों की जमीन 5 एकड़ से कम है.

हमारी सरकार राज्य में आत्महत्या करनेवाले सभी किसानों के परिवारों का सारा कर्ज चुकाएगी. साथ ही आत्महत्या करनेवाले किसान के परिवार को दी जानेवाली मदद राशि 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये भी कर दिया गया है.
अमरिंदर सिंह, सीएम, पंजाब

यह फैसला प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. टी. हक के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ समूह की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर किया गया है. इस समूह को राज्य के परेशान किसानों की सहायता करने के तरीके और साधनों का सुझाव देने का काम सौंपा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×