ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू के इस्तीफे पर बोले CM चन्नी- "वो नाराज हैं तो उन्हें मना लिया जाएगा"

कैप्टन साहब पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं अगर वो अमित शाह से मिलें भी तो पंजाब के मुद्दों पर ही चर्चा करेंगे -चन्नी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के अचानक पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा (Resign) देने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू के इस्तीफे के अलावा किसान आंदोलन और पाकिस्तान से लगते बॉर्डर की सुरक्षा पर भी अपनी बात रखी.

मीडिया से बातचीत में सीएम चन्नी ने कहा कि "मुझे अभी नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे की जानकारी नहीं हैं. अगर सिद्धू किसी बात पर नाराज हैं तो मैं उनसे मिलकर बात करूंगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू के इस्तीफे पर क्या बोले चन्नी

सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह ​चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया से बातचीत में सीएम चन्नी ने कहा कि "सिद्धू हमारे अध्यक्ष हैं और एक अच्छे नेता हैं, अगर सिद्धू किसी बात पर नाराज हैं तो मैं उनसे मिलकर बात करूंगा. सीएम चन्नी ने आगे कहा कि,

"मुझे सिद्धू पर पूरा भरोसा है अगर जरूरत पड़ी तो मैं उन्हें जरूर फोन करूंगा, लेकिन यहां कोई अंतर नहीं है, वो मुझसे कैसे गुस्सा हो सकते हैं ? हालांकि वो नाराज नहीं हैं और अगर हैं भी तो उन्हें मना लिया जाएगा."

कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की अटकलों पर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,

"कोई बड़ी बात नहीं है, कैप्टन साहब पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं अगर वो अमित शाह से मिलने गए भी हैं पंजाब के मुद्दों पर ही चर्चा करेंगे.

पंजाब को कश्मीर नहीं बनने देना चाहिए- चन्नी

किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन एक बहुत सीरियस मुद्दा है. केंद्र सरकार को इसे प्रमुखता से लेना चाहिए. चन्नी ने आगे कहा कि "पंजाब बॉर्डर से लगता हुआ राज्य है और इसे एक और जम्मू-कश्मीर नहीं बनने देना चाहिए."

"किसानों की हालत दिन ब दिन खराब होती जा रही है लेकिन इससे केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं बतौर पंजाब का मुख्यमंत्री सरकार से अपील करता हूं तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें."

सिद्धू ने चिट्ठी में क्या लिखा ?

सोनिया गांधी को लिखे पत्र में नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा, "एक आदमी के चरित्र का पतन समझौता करने से होता है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि "कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×