ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब के CM चन्नी की अमित शाह से मुलाकात, यूपी में हो रही हत्याओं का किया जिक्र

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अमित शाह से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की भी मांग की

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) लगातार एक्टिव मोड में हैं. पहले सिद्धू को लेकर झगड़े को सुलझाने की कोशिश और अब यूपी के लखीमपुर खीरी मामले को लेकर चन्नी लगातार आवाज उठा रहे हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने दिल्ली आकर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने यूपी में हो रही हत्याओं का जिक्र किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह से हत्याओं का किया जिक्र- चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी ने अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आकर कहा कि,"मैं गृहमंत्री अमित शाह से मिला और उनसे तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की. मैंने शाह से पंजाब की सीमाओं को पूरी तरह से सील करने की भी मांग की, जिससे ड्रग्स और हथियारों की तस्करी रुक सके." पंजाब के मुख्यमंत्री ने आगे कहा,

"मैंने अमित शाह से ये भी कहा कि हम लोग उत्तर प्रदेश में हो रही बर्बर हत्याओं को नजरअंदाज नहीं करेंगे. हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने का ये सिस्टम बंद होना चाहिए. साथ ही मैंने उनसे जल्द से जल्द करतारपुर कॉरिडोर खोलने की भी अपील की. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि सरकार इसे लेकर जल्द फैसला लेगी."

जलियांवाला बाग से की थी तुलना

बता दें कि इससे पहले भी लखीमपुर हिंसा को लेकर चन्नी का रुख बेहद कड़ा नजर आया. उन्होंने योगी सरकार की इस घटना को लेकर जमकर आलोचना की थी और इसे जलियांवाला बाग हत्याकांड से जोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि जिस तरह शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर जनरल डायर ने गोलियां चलवाईं थीं, उसी तरह यूपी में किसानों को गाड़ी से कुचल दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×