ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवजोत सिंह सिद्धू की 'जिद' आखिरकार हुई पूरी, एजी से लिया गया इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि मैंने इस्तीफा वापस ले लिया है, लेकिन नए एजी की नियुक्ति के बाद पदभार संभालूंगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब कांग्रेस में आखिरकार एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जीत हुई है. चन्नी सरकार ने एजी (सरकार के वकील) को हटाने का फैसला किया है. सिद्धू ने राज्य सरकार के एजी की नियुक्ति को लेकर इस्तीफा दिया था और कहा था कि जब तक नए एजी की नियुक्ति नहीं होती वो पदभार नहीं संभालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अध्यक्ष पद से दे दिया था इस्तीफा

बता दें कि अटॉर्नी जनरल एपीएस देओल की नियुक्ति के बाद सिद्धू ने इसका विरोध किया था और बाद में नाराज होकर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया था. करीब एक महीने के बाद आखिरकार सिद्धू का रुख नरम हुआ और उन्होंने बताया कि वो इस्तीफा वापस ले रहे हैं. लेकिन ये शर्त भी रखी थी कि नए एजी की नियुक्ति के बाद ही वो पदभार संभालेंगे.

पंजाब में अगले कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस अब किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती. इसीलिए नाराज सिद्धू को मनाने के लिए उनकी हर मांग पूरी की जा रही है. क्योंकि पहले ही सिद्धू-कैप्टन के झगड़े और मुख्यमंत्री बदलने को लेकर कांग्रेस किरकिरी झेल चुकी है.

चन्नी पर भी हमलावर सिद्धू

हालांकि भले ही सिद्धू की ये मांग पूरी कर ली गई है, लेकिन सिद्धू के तेवर नरम होंगे इसका किसी को अंदाजा नहीं है. वो पार्टी के लिए आगे भी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद अब सिद्धू इशारों-इशारों में नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर भी हमलावर हो रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने बेअदबी और ड्रग्स मामले को लेकर चन्नी पर निशाना साधा था.

लेकिन इस बार चन्नी की तरफ से भी सिद्धू को करारा जवाब दिया गया. चन्नी ने कहा कि, सभी मामलों को सुलझा लिया जाएगा. फिर चाहे वो ड्रग्स का मामला हो या फिर कोई और... मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×