ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP की मदद करने से बचें कैप्टन अमरिंदर सिंह, हमने नहीं किया अपमान- हरीश रावत

हरीश रावत ने इशारों-इशारों में कहा कि, कैप्टन और बादल एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच एक बार फिर प्रभारी हरीश रावत की एंट्री हुई है. जिसमें उन्होंने कैप्टन को कहा है कि वो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी की मदद न करें. साथ ही रावत ने कहा है कि कैप्टन को कई बार फोन किए गए, लेकिन वो बैठक में नहीं आए, इसीलिए हमने उनका कोई अपमान नहीं किया है. वहीं, कैप्टन ने कहा है कि रावत विपरीत दावे न करें, दुनिया ने मेरा अपमान देखा है.

बता दें कि पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में कलह जारी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह से लेकर नवजोत सिंह सिद्धू तक ने पंजाब कांग्रेस से अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सुलह कराने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया.

पार्टी ने इसका जिम्मा राज्य के प्रभारी हरीश रावत को दिया जिन्होंने दोनों नेताओं के बीच सब कुछ ठीक करने का हर संभव प्रयास किया. अंत में कांग्रेस को दोनों से ही हाथ धोना पड़ा.

अब हरीश रावत ने कहा है कि, कैप्टन के हालिया बयानों से लगता है कि वो किसी के दबाव में हैं. उन्हें एक बार फिर से विचार करना चाहिए और किसी भी तरह से बीजेपी की मदद करने से बचना चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस ने हमेशा किया है कैप्टन का सम्मान

हरीश रावत ने बताया कि कांग्रेस ने कभी कैप्टन का अपमान नहीं किया. पार्टी ने अब तक जो भी किया वो कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्मान के लिए और 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए किया है. रावत ने आगे कहा कि मैं अमरिंदर जी से कहना चाहता हूं कि पार्टी ने उन्हें बहुत सम्मान दिया है. आज देश के लोकतंत्र को बचाने का सवाल है, ऐसे समय में अमरिंदर सिंह से ये उम्मीद की जाती है कि वो सोनिया गांधी के साथ खड़े रहें.

अमरिंदर वादों को निभाने में विफल रहे- रावत

इसके साथ ही हरीश रावत ने बताया कि अपने सहयोगियों और नेतृत्व से लगातार याद दिलाने के बावजूद, कैप्टन बरगदी, ड्रग्स, बिजली आदि जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने वादों को निभाने में विफल रहे. उन्होंने कहा मैंने पांच बार कैप्टन अमरिंदर से इन मुद्दों पर बातचीत की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

रावत ने कहा कि पूरे पंजाब में एक आम धारणा थी कि कैप्टन और बादल एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं, और उनके बीच एक गुप्त समझौता है... कई प्रमुख मंत्री दिल्ली आए और शिकायत कर कहा कि कैप्टन के नेतृत्व में कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकती.

कैप्टन ने भी दिया जबाव

हरीश रावत के इस बयांन के बाद अमरिंदर सिंह ने भी अपना बयांन जारी कर कहा है कि दुनिया ने मेरा अपमान देखा है, फिर भी हरीश रावत इसके विपरीत दावे कर रहे हैं. ये अपमान नहीं तो और क्या था.

पीएम मोदी से सीएम चन्नी की मुलाकात

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी के साथ उनकी ये पहली मुलाकात है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×