पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने नाराज होकर इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) से मुलाकात की. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक के बाद अब सीएम चन्नी ने 4 अक्टूबर को कैबिनेट बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि सिद्धू के साथ बात बन चुकी है और किसी एक फॉर्मूले पर चन्नी और सिद्धू के बीच सहमति बनी है.
क्या मान गए सिद्धू?
सूत्रों के हवाले से ये भी बताया जा रहा है कि जिन अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर सिद्धू को आपत्ति थी, उनमें से कुछ लोगों को हटाया जा सकता है. जिसमें डीजीपी का नाम भी शामिल हो सकता है. हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है. फिलहाल दोनों की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. लेकिन कहा जा रहा है कि सिद्धू को मनाने की पूरी कोशिश की गई है.
कांग्रेस पूरी तरह से इस कोशिश में है कि राज्य में जो कुछ फजीहत हुई है, उससे किसी तरह से पार पाया जा सके. पहले कहा जा रहा था कि सिद्धू और चन्नी की इस बैठक के बाद कोई साझा बयान जारी किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यानी कुल मिलाकर सिद्धू को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)