ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू के बाद पंजाब कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी- सियासी ड्रामे की पूरी कहानी

नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में उनके 5 साथियों ने भी इस्तीफा दिया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) में 28 सितंबर को कांग्रेस (Congress) प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के इस्तीफे से दिन भर सियासी भूचाल मचा रहा.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट विस्तार के बाद अचानक कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर अपने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. किसी को इस बात की कानो कान खबर नहीं थी कि सिद्धू इस्तीफा देने जा रहे हैं, ऐसे में खुद कांग्रेस के लिए भी ये बड़ा झटका था.

8 घटनाओं के जरिए समझते हैं कि दिन भर पंजाब कांग्रेस में सिद्धू के इस्तीफे के बाद क्या-क्या हुआ...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू का इस्तीफा

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के मंत्रिमंडल के पहले विस्तार, विभागों के आवंटन और महाधिवक्ता सहित महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियों से नाखुश, राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वह इस पद पर मात्र 71 दिन रहे.

चन्नी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों को विभागों के आवंटन की घोषणा की और इसके 1 घंटे से भी कम समय में सिद्धू नेअपने ट्विटर हैंडल से इस्तीफे की घोषणा कर दी.

इस्तीफे में क्या कहा ?

पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में, सिद्धू ने लिखा, "एक आदमी के चरित्र का पतन समझौता कर लेने से होता है, मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता."

मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. कांग्रेस की सेवा करना जारी रखूंगा.

0

अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे पर चुटकी ली

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह, सिद्धू के इस्तीफे के बाद काफी खुश नजर आए उन्होंने सिद्धू की मजेदार अंदाज में चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि,

"मैंने आपको बताया था कि ये शख्स स्थिर नहीं है और पंजाब जैसे सीमा से सटे राज्य के लिए फिट नहीं है."

AAP ने बताया - राष्ट्रीय सर्कस पार्टी

सिद्धू के इस्तीफे पर बयानबाजी से आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं रही. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला, उन्होंने लिखा,

'पंजाब कांग्रेस में अराजकता की पूर्ण स्थिति. पंजाब के लोग इन स्वार्थी नेताओं से एक स्थिर, प्रगतिशील और समावेशी प्रशासन देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? जिस राज्य की सीमा पाकिस्तान से 550 किलोमीटर है, वहां ऐसे लोगों पर कैसे भरोसा किया जा सकता है?'

पंजाब 'आप' ने ट्वीट कर लिखा, कांग्रेस "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस" नहीं है यह "भारतीय राष्ट्रीय सर्कस" बन गया है "

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू के साथियों ने भी इस्तीफा दिया

सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद से उनके समर्थकों ने भी इस्तीफा देना शुरू कर दिया. सिद्धू के पद छोड़ने के कुछ घंटों बाद रजिया सुल्ताना ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी को भेजे पत्र में लिखा कि वह सिद्धू के साथ एकजुटता दिखाते हुए इस्तीफा दे रही हैं.

रजिया सुल्ताना के बाद पंजाब कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे गुलजार इंदर चहल और खेल शिक्षा युवा मामलों के मंत्री परगट सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके थोड़ी देर बाद जोगिंदर ढींगरा ने भी पंजाब कांग्रेस के महासचिव का पद छोड़ दिया.

इसके अलावा पंजाब कांग्रेस के महासचिव (प्रभारी प्रशिक्षण) गौतम सेठ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैप्टन दिल्ली में, कांग्रेस की सांसे अटकी

इन सबके बीच अटकलबाजी शुरू हुई कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं. उनके बीजेपी में शामिल होने के भी कयास लगाए जाने लगे.

इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने कह दिया कि "अगर कैप्टन साहब अमित शाह से मिल भी रहे हैं तो वह पंजाब के भले के लिए ही मिलेंगे.

अटकलों पर कैप्टन की सफाई

जब कैप्टन अमरिंदर सिंह की बीजेपी नेताओं से मुलाकात की अटकलें जोर पकड़ने लगी तो कैप्टन खुद सामने आये और इस पर सफाई दी.

उन्होंने कहा कि पंजाब के हालात पर मेरी पूरी नजर है. जल्द बड़ा फैसला लूंगा. वहीं बीजेपी में शामिल होने को लेकर चल रही अटकलों पर कैप्टन ने कहा कि "मैं दिल्ली में किसी से मिलने नहीं बल्कि अपना घर खाली कराने आया हूं"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा कि सिद्धू चरणजीत सिंह चन्नी पर हावी होना चाहते थे, कोई भी मुख्यमंत्री इसे सहन नहीं कर सकता.

सिद्धू का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ- विधायक

दिन भर हाई वोल्टेज सियासी ड्रामा चलने के बाद शाम होते-होते ऐसी भी खबरें आने लगी कि सिद्धू का इस्तीफा कांग्रेस आलाकमान ने अभी मंजूर नहीं किया है.

पार्टी विधायकों ने कहा कि राज्य स्तर पर इस विवाद को सुलझाने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद ही सिद्धू के इस्तीफे पर कोई फैसला होगा. कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने कहा कि, हम नवजोत सिंह सिद्धू से अनुरोध करेंगे कि वो अपना इस्तीफा वापस लें. इसके साथ ही हम पार्टी हाईकमान से उम्मीद करते हैं कि एक अच्छा नेता हमें पंजाब में मिला है,आप इनकी शिकायतों का निवारण करें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×