ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब कैबिनेट पोर्टफोलियो: किसे मिला कौन सा मंत्रालय- पूरा ब्योरा

Punjab में मंत्रालय बटने के कुछ ही देर बाद पंजाब कांग्रेस कमेटी के पद से सिद्धू का इस्तीफ़ा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने अपने कैबिनेट का विस्तार कर 15 नए मंत्री नियुक्त किए.

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री की सलाह और सिफारिश पर पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित द्वारा नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई.

मुख्यमंत्री के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी खुद 14 मंत्रालयों की कमान संभालेंगे. इनमें सूचना और प्रसारण मंत्रालय, पर्यावरण मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, न्याय, कानून , उड्डयन, विजिलेंस, प्रशासन, सत्कार मंत्रालय आदि शामिल हैं.

इस बीच पदों के बंटवारे के कुछ ही देर बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसे कौन सा मंत्रालय मिला

जहां एक ओर पंजाब के डिप्टी मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को गृह मंत्रालय और कारागार मंत्रालय दिया गया तो वहीं दूसरे डिप्टी मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, रक्षा सेवा कल्याण और स्वतंत्रता सेनानी मंत्रालय का भार दिया गया है.

  • ब्रह्म मोहिंद्रा को संसदीय कार्य मंत्रालय, चुनाव और शिकायत निस्तारण मंत्रालय समेत लोकल सरकारी मंत्रालय सौंपा गया.

  • इसी की तर्ज पर कैबिनेट मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को वित्त मंत्रालय, टैक्स विभाग, प्लानिंग एंड प्रोग्राम इम्पलीमेंटेशन विभाग का भार सौपा गया.

  • कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा को ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्रालय, पशुपालन मंत्रालय, मवेशी और डेयरी विकास मंत्रालय दिया गया.

  • अरुणा चौधरी को आबाद प्रबंधन, राजस्व विभाग, सौंपा गया.

  • सुखबिंदर सिंह सरकारिया को जल संसाधन, आवास और शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया.

  • रजिया सुल्ताना को जल और स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग और प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग का जिम्मा सौंपा गया

इसके अलावा भी मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी द्वारा और कई अन्य मंत्रालयों और विभागों का वितरण किया गया

मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट कर यह भी जानकारी दी गई कि अमर प्रीत सिंह देओल को पंजाब का एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×