ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब: सिद्धू को CM चन्नी का जवाब- "मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं"

बेअदबी और नशीली दवाओं के मुद्दे पर पंजाब सीएम का नवजोत सिंह सिद्धू को जवाब

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और नशीले पदार्थों की तस्करी के मुद्दों पर अपनी सरकार पर निशाना साधने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पलटवार किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं, सभी मामलों को सुलझा लिया जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिद्धू ने उठाया था मुद्दा

सिद्धू ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में न्याय दिलाने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर चन्नी सरकार पर सवाल उठाया था.

जिसके बाद चन्नी ने शनिवार 6 नवंबर को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 2015 की बेअदबी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी क्योंकि पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) द्वारा उनकी जांच तेजी से की जा रही है.

नशीली दवाओं के मुद्दे पर बात करते हुए चन्नी ने कहा कि, राज्य के युवाओं को नशे की ओर धकेलने वाले सभी दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया पर रिपोर्ट जारी होने के बाद इसमें शामिल सभी बड़ी शार्क का पर्दाफाश किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने एक समारोह में बेला-पनियाली सड़क और सतलज नदी पर पुल का शिलान्यास किया.

उन्होंने सार्वजनिक जीवन से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि राज्य के समग्र विकास और समृद्धि के लिए हर निर्णय लिया गया था.

विपक्षी दलों पर निशाना

अकालियों को आड़े हाथ लेते हुए चन्नी ने कहा कि पिछली शिरोमणि अकाली दल सरकार ने हमेशा राज्य के हितों की अनदेखी की और केवल अपने निहित स्वार्थों को प्राथमिकता दी.

आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए चन्नी ने कहा कि कई स्वयंभू आम आदमी जो लोगों की बुनियादी समस्याओं और जरूरतों के बारे में दूर से भी चिंतित नहीं हैं, आजकल सिर्फ राजनीति के लिए सामने आए हैं.

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि चन्नी अपने सरल स्वभाव और दूरगामी सोच की वजह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×