ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंजाब चुनाव: NDA में सीटों का बंटवारा-65 पर BJP, 37 पर पंजाब लोक कांग्रेस लड़ेगी

पंजाब में पहली बार बीजेपी गठबंधन में सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी के रूप में चुनाव लड़ेगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पंजाब (Punjab) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन की ओर से अलग-अलग पार्टियों के लिए सीटों के बंटवारे का ऐलान किया गया है. पंजाब में एनडीए का गठबंधन हुआ है, जिसमें बीजेपी, पंजाब लोक कांग्रेस और संयुक्त अकाली दल-ढिंढसा जैसी पार्टियां मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगी.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि पंजाब में हम एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें बीजेपी 65 सीटों पर, पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीटों पर और संयुक्त अकाली दल 15 सीटों चुनाव लड़ेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि हमारे लिए पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है और उसके साथ-साथ यह देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ राज्य है. देश की सुरक्षा के लिए पंजाब का मजबूत रहना और वहां एक मजबूत सरकार बनना देश और प्रदेश दोनों के लिए आवश्यक है.

0

उधर इस दौरान पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे पाकिस्तान से मैसेज आया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक निवेदन किया है कि अगर आप नवजोत सिंह सिद्धू को अपने मंत्रीमंडल में रखना चाहते हैं तो मैं इसके लिए आपका आभारी रहूंगा वे हमारे पुराने मित्र हैं. लेकिन अगर वे काम न करें तो उन्हें निकाल देना.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बीजेपी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पठानकोट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

यह पहली बार हो रहा है कि बीजेपी पंजाब चुनाव में एनडीए दलों के गठबंधन का नेतृत्व कर रही है. इससे पहले हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में बीजेपी, शिरोमणि अकाली दल की भागीदार रहा करती थी. इस बार शिरोमणि अकाली दल बादल परिवार की अगुवाई में अलग चुनाव लड़ रही है.

बता दें कि बीजेपी अपने 65 उम्मीदवारों में 34 की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने कई पूर्व अकाली दल और कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं को मैदान में उतारा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×