क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब चर्चाएं तेज हैं कि हरभजन सिंह पंजाब (Punjab) की राजनीति में एंट्री ले सकते हैं. शनिवार, 25 दिसंबर को हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि अगर वो किसी राजनीतिक पार्टी के जुड़ते हैं तो वो इसका ऐलान जरूर करेंगे.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, हरभजन ने कहा कि, मैं हर पार्टी के राजनेताओं को जानता हूं...मैं पंजाब की सेवा करूंगा, शायद राजनीति के जरिए या किसी और तरह से. मैंने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है.
हरभजन सिंह को लेकर चर्चाएं इसलिए तेज हैं क्योंकि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू ने हाल ही में उनसे मुलाकात के बाद दोनों की तस्वीर ट्वीटर पर साझा की है. सिद्दू ने लिखा अपने ट्वीट में लिखा था कि ये तस्वीर संभावनाओं से भरी है... एक शाइनिंग स्टार भज्जी के साथ.
दरअसल सिद्दू और हरभजन की मुलाकात के बाद खबरें आ रही थी कि बीजेपी हरभजन को मनाने के लिए लगी हुई है जिसे हरभजन ने फेक न्यूज बताया था.
बता दें कि शुक्रवार को जब हरभजन ने क्रिकेट करियर से रिटायर होने की घोषणा की थी तब उन्होंने कहा कि वह राजनीति में शामिल होने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन निर्णय लेने से पहले कई फैक्टर्स को ध्यान में रखेंगे.
वहीं हरभजन ने पीटीआई से कहा, "सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मेरे लिए क्या रखा है. मैं बस कुछ दिनों के लिए यह पता लगाना चाहता हूं कि मैं किस दिशा में जाना चाहता हूं. हां, मैं समाज के लिए कुछ करना चाहता हूं. अगर मैं राजनीति में शामिल होता हूं, तो कैसे और किस रूप में, मुझे उन चीजों का पता लगाने की जरूरत है क्योंकि मुख्य उद्देश्य लोगों की मदद करना है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)