ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी ने बनाई नई पार्टी,पंजाब में 117 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने संयुक्त संघर्ष पार्टी के नाम से दल का गठन किया है जो आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार, 18 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी (Gurnam Singh Charuni) ने पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए ‘संयुक्त संघर्ष पार्टी’ नाम की नई पार्टी लॉन्च की है.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि पंजाब (Punjab) के आगामी विधानसभा चुनाव में हम 117 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि मैं पंजाब से चुनाव नहीं लड़ूंगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किसान आंदोलन का किया नेतृत्व

चढ़ूनी ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का नेतृत्व किया और एक साल से अधिक समय तक दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर पंजाब और हरियाणा से किसानों को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

हालांकि सरकार ने पिछले दिनों नवंबर में तीनों कृषि कानूनो को निरस्त कर दिया है.

राजनीति प्रदूषित हो गई है, हमारा उद्देश्य इसको शुद्ध करना और इसमें अच्छे लोगों को शामिल करना है. आम आदमियों और गरीबों के लिए कुछ नहीं किया जाता है, इसलिए हम अपनी नई पार्टी बना रहे हैं.
गुरनाम सिंह चढ़ूनी

'धर्मनिरपेक्ष होगी संयुक्त संघर्ष पार्टी'

नेताओं की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वे गरीबों के हितों की अनदेखी करते हुए पूंजीपतियों के हित में नीतियां बनाते हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त संघर्ष पार्टी धर्मनिरपेक्ष होगी और यह समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम करेगी.

इससे पहले 26 नवंबर को चढ़ूनी ने देश के सामने एक 'पंजाब मॉडल' रखने की पेशकश की थी, जिससे अन्य राज्य भी इसका पालन कर सकें. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि चुनाव लड़ने और सराकर का एक मॉडल पेश करने के लिए लोगों को इकट्ठा कर रहा हूं.उन्होंने कहा कि हम 'मिशन पंजाब' चला रहे हैं, जिनके पास वोट हैं उन्हें शासन करना चाहिए, न कि जिनके पास पैसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हम आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी बनाएंगे और अगर पंजाब में हमारी सरकार आती है, तो 2024 के लोकसभा चुनावों में पूरा देश पंजाब मॉडल की ओर देखेगा.
गुरनाम सिंह चढ़ूनी

उन्होंने कहा कि हम 'मिशन पंजाब' चला रहे हैं, जिनके पास वोट हैं उन्हें शासन करना चाहिए, न कि जिनके पास पैसा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×