ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, एडवाइजर बोले- कृषि कानूनों पर हुई बात

Captain Amarinder Singh दिल्ली में अमित शाह के घर पर उनसे मिलने पहुंचे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. इस्तीफे के बाद से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उनकी तरफ से कहा जा रहा था कि वो समर्थकों के साथ बातचीत के बाद ही अपना फैसला लेंगे. अब अमित शाह से मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया एडवाइजर ने बताया क्यों हुई मुलाकात

अमित शाह से करीब 1 घंटे की इस मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया एडवाइजर ने मुलाकात को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, आज अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई. जिसमें कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई. साथ ही अमित शाह से अपील की गई कि वो जल्द से जल्द कानूनों को रद्द कर और एमएसपी की गारंटी देकर इस आंदोलन को खत्म करें.

दिल्ली दौरे के साथ ही शुरू हुई थीं अटकलें

इससे पहले जब कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचे थे तो ये खबरें सामने आई थीं कि वो अमित शाह और नड्डा से मुलाकात करने जा रहे हैं. लेकिन कैप्टन ने मीडिया से कहा कि वो कपूरथला हाउस खाली करने यहां आए हैं और किसी भी नेता से उनकी कोई मुलाकात नहीं होने जा रही. इससे पहले उनके मीडिया एडवाइजर ने भी यही बात दोहराई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×