पंजाब पुलिस (Punjab Police) बुधवार सुबह गाजियाबाद में कवि कुमार विश्वास के घर पहुंची है, अभी यह पता नहीं चला है कि पंजाब पुलिस किस मामले में यहां आई है. कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-चार में रहते हैं.
कुमार ने खुद बुधवार सुबह 8 बजकर 39 मिनट पर ट्वीट करके पंजाब पुलिस के आने की खबर दी. उन्होंने ट्वीट में कहा,
'सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूं कि तुम दिल्ली में बैठे जिस आदमी को पंजाब के लोगों की दी हुई ताकत से खेलने दे रहे हो, वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे
कुमार विश्वास ने इस ट्वीट के साथ तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं, इन तस्वीरों में पंजाब पुलिस की सरकारी गाड़ी और पुलिस जवान दिखाई दे रहे हैं. इन जवानों की संख्या तीन से चार दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि वह स्वतंत्र देश खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं, उन्हें खालिस्तानियों से फंडिंग हो रही है.
इस आरोप के बाद केजरीवाल और कुमार विश्वास को लेकर तरह-तरह की बातें उठने लगी थीं. खतरे को देखते हुए तभी गृह मंत्रालय ने कुमार विश्वास को विशेष सुरक्षा प्रदान की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)