ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP के आरोप पर अमरिंदर: प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रोक नहीं, झूठा है दावा

आम आदमी पार्टी ने अमरिंदर सिंह सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह के लिए मंजूरी देने से मना करने का आरोप लगाया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करने जा रहे हैं. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर वो बड़ा ऐलान करने वाले हैं. आम आदमी पार्टी ने अमरिंदर सिंह सरकार पर प्रेस कॉन्फ्रेंस वाली जगह के लिए मंजूरी देने से मना करने का आरोप लगाया है. वहीं पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इस आरोप को झूठा बताया है और AAP पर 'नाटक' करने का आरोप लगाया है.

ये बिलकुल सच नहीं है. हमने कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल को यहां एक रैली को संबोधित करने दिया था तो अब हम उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से क्यों रोकें. अगर वो चाहते हैं तो मैं उनके लंच का भी इंतजाम कर सकता हूँ. आप सिर्फ ड्रामा करना चाहती है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह,मुख्यमंत्री, पंजाब
ADVERTISEMENTREMOVE AD

440 वोल्ट का झटका लगेगा- राघव चड्ढा

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को रोकने की कोशिश का आरोप लगाते हुए राघव चड्ढा ने इसे अभिव्यक्ति की आजादी छीनने जैसा बताया. उन्होंने कहा कि आम आदमी और अरविंद केजरीवाल को मिल रही 'अभूतपूर्व लोकप्रियता' के 'डर' की वजह से ऐसा किया जा रहा है. राघव चड्ढा ने कहा-

कल के मेगा ऐलान के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी और अमरिंदर सिंह शॉक में होंगे. कांग्रेस और अमरिंदर सिंह को 440 वोल्ट का झटका लगेगा.
राघव चड्ढा, AAP

मुफ्त बिजली का AAP का ऐलान

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सरकार बनने पर पंजाब में मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली जो खुद बिजली का उत्पादन नहीं करती वो अगर मुफ्त बिजली दे सकती है तो पंजाब सरकार जहां बिजली का उत्पादन होता है वहां मुफ्त बिजली ने क्यों दे पा रही है.

इतनी महंगी कीमत में एक महिला के लिए अपना घर चलाना बहुत मुश्किल है. दिल्ली में हम हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं. महिलाएं बहुत खुश हैं. पंजाब की महिलाएं महंगाई से बेहद नाखुश हैं. AAP सरकार पंजाब में भी मुफ्त बिजली देगी
अरविंद केजरीवाल

. मुफ्त बिजली समेत कुछ ऐलान मंगलवार को अरविंद केजरीवाल कर सकते हैं. बता दें कि अगले साल पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. अकाली दल और बीएसपी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी, कांग्रेस, AAP अकेले ही चुनाव में उतरेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×