ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश के महागठबंधन में आने को लेकर पार्टी नेता करेंगे विचार:राबड़ी

राबड़ी ने कहा, अरुणाचल की तरह बीजेपी बिहार में भी ऐसा कर सकती है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शुक्रवार को बिहार के लोगों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि यह साल बिहार और देश के लिए अच्छा हो. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी के नेता विचार करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरुणाचल प्रदेश का किया जिक्र

नए वर्ष के मौके पर बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और उन्हें नए वर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार में भी ऐसा कर सकती है.

उन्होंने अपने अंदाज में कहा,

“बीजेपीअंदर ही अंदर अपना काम करती है, जब कर देती है तब सबों को पता चलता है.” नीतीश के फिर से महागठबंधन में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी के नेता और विधायक बैठकर विचार करेंगे.

राबड़ी ने हालांकि कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "आज नए वर्ष का पहला दिन है, इस कारण बोलना नहीं चाहती हूं, लेकिन कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है. रोज हत्या, दुष्कर्म, लूट की घटनाएं हो रही है."

0

राबड़ी ने कहा- बीजेपी की ही चलती है

राबड़ी ने कहा कि अब सरकार में नीतीश की नहीं, बीजेपी की चल रही है. उन्होंने हाल के दिनों में हुए अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर भी कहा कि इसमें भी बीजेेपी की ही चली है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव के पटना से बाहर रहने के विरोधियों के आरोप पर कहा कि इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी जब भी घर से बाहर जाते हैं कोई काम से ही जाते हैं.

बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जनता दल-युनाइटेड (जेडीयू) के छह विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद राजद लगातार मौके की तलाश में है और नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का फॉमूर्ला भी दे रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×