राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे को अपनी जीत बताया गया है. बीजेपी ने चौकीदार चोर है मामले में राहुल गांधी को मिली माफी का भी जिक्र किया और कहा कि उन्हें अब देश से माफी मांगनी चाहिए.
'राफेल मामले की पूरी प्रक्रिया सही'
बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राफेल पर कांग्रेस को घेरने की जिम्मेदारी उठाई. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,
“सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले पर पूरी प्रक्रिया को जांचा जिसे सही बताया, दाम की प्रक्रिया को भी जांचा और सही बताया. सुप्रीम कोर्ट ने ऑफसेट की प्रक्रिया को भी सही ठहराया है.”
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली बार ये भी कहा था कि यह उनका काम नहीं है कि वो राफेल विमान की कीमत के मामले में पता करें.
रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, "जिनके हाथ पूरी तरह से भ्रष्टाचार में रंगे हैं, देश की सुरक्षा से जिन्होंने खिलवाड़ किया है, वो अपने प्रायोजित राजनीतिक कार्यक्रम को कोर्ट में न्याय की गुहार से रूप में प्रस्तुत कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी औपचारिक रूप से देश से मांफी मांगे और राहुल गांधी को भी देश से मांफी मांगनी चाहिए"
राहुल गांधी ने घटाई देश की साख- रवि शंकर
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि “जब ये सुप्रीम कोर्ट से हार गए तो इन्होंने इसे लोकसभा चुनाव में अपना मुख्य मुद्दा बनाया और राहुल गांधी ने तो यहां तक कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हमारे लोकप्रिय और ईमानदार नेता को चोर कहा है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोला, हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया और भारत की विदेशों में साख को घटाने की कोशिश की. इसलिए आज राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगने की जरुरत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज मानहानि मामले पर माफी मांगने पर आपको छोड़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)