ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी पर राहुल का पलटवार: मैली सोच को किस साबुन से साफ करेगी BJP?

कुशीनगर में योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले बांटे गए थे साबुन और शैंपू. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. राहुल ने ये हमला उन खबरों को लेकर किया, जिसमें योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले मुसहर दलित परिवारों को खुद को साफ रखने के लिए साबुन बांटे गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने एक ट्वीट कर पूछा

मुझे बताइए कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी गंदी मानसिकता को साफ करने के लिए कौन-सा साबुन इस्तेमाल करेगी.

कुशीनगर के मेनपुर दीनापट्टी गांव के परिवारों को योगी आदित्यनाथ के गुरुवार के दौरे के दौरान सार्वजनिक सभा में भाग लेने से पहले दो साबुन और शैम्पू खुदको साफ करने के लिए दिए गए थे.

दरअसल, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ कुशीनगर जिले के दौरे पर थे. तय कार्यक्रम के तहत उन्हें दलितों की बस्ती में जाना था और पांच बच्चों को टीका लगाकर इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत करनी थी.

यहां पहुंचने से पहले ही यूपी के बड़े अधिकारी गांव में पहुंच गए. उन्होंने यहां साबुन, शैंपू, पाउडर और सेंट बंटवाए. हालांकि, जब इस मामले में अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×