ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने पूछा- टकराव के बावजूद चीन क्यों कर रहा PM मोदी की तारीफ?

राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन और भारत के जवानों के बीच हुए खूनी संघर्ष को लेकर अब चीनी मीडिया में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. पीएम मोदी के चीन पर बयान को लेकर चीनी मीडिया में तमाम तरह की रिपोर्ट हैं. अब एक ऐसी ही रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक आर्टिकल शेयर करते हुए पूछा कि 'इस टकराव के बावजूद चीनी मीडिया पीएम मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी मीडिया में खबरों को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है. इसी के तहत राहुल गांधी ने चेन्नई से छपे एक आर्टिकल को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा,

“चीन ने हमारे जवानों को मारा. चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया. तो ऐसे में चीन इस टकराव के बीच पीएम मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है?”

चीनी मीडिया ने क्या कहा?

बता दें कि चीन के एक बड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत चीन के साथ संघर्ष नहीं कर सकता है इसीलिए वो शांति की कोशिश कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया था, “चीनी ऑब्जर्वर्स ने कहा कि मोदी राष्ट्रवादियों और कट्टरपंथियों को कड़े रुख के साथ जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो समझते हैं कि उनका देश चीन के साथ आगे और संघर्ष नहीं कर सकता है, इसलिए वो तनाव को शांत करने का प्रयास कर रहे है.”

शंघाई में Fudan यूनिवर्सिटी के सेंटर ऑफ साउथ एशियन स्टडीज में प्रोफेसर Lin Minwang ने अखबार से कहा,

“जब भारत का पाकिस्तान या दूसरे पड़ोसी देशों के साथ टकराव होता है, तो फैसले लेने के लिए नई दिल्ली पर राष्ट्रवाद हावी हो सकता है, लेकिन जब चीन की बात आती है, तो ये एक अलग कहानी है.”

Minwang ने कहा कि मोदी का बयान तनाव कम करने में मददगार साबित हो सकता है, क्योंकि भारत के पीएम के तौर पर, उन्होंने चीन पर आरोप लगाने के लिए कट्टरपंथियों के नैतिक आधार को हटा दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×