ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का ताना- व्यापम पर मानहानि केस क्यों नहीं करते शिवराज?

चुनावी माहौल में अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्‍य प्रदेश में एक चुनावी रैली में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला बोला है. राहुल ने व्यापम घोटाले, ई-टेंडर और अवैध माइनिंग जैसे मुद्दों पर शिवराज पर सवाल उठाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने शिवराज के बेटे कार्तिकेय पर दिए अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा:

“मैंने कुछ दिनों पहले गलती से शिवराज जी के बेटे पर पनामा पेपर्स घोटाले में शामिल होने की बात कह दी थी, जिसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने मानहानि का केस करने की धमकी दे डाली. लेकिन जब मैं पिछले कई कुछ समय से व्यापम घोटाले, ई-टेंडरिंग, अवैध माइनिंग और मिड-डे-मील को लेकर बात कर रहा हूं, तो आप क्यों मुझ पर मानहानि का केस नहीं कर रहे हैं?’’ 

राहुल गांधी ने कहा कि इसका मतलब है कि इन आरोपों में कहीं न कहीं कोई सच जरूर छिपा हुआ है.

चुनावी माहौल में  अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोला है.
शिवराज सिंह ने भी गाने के अंदाज में राहुल को घेरा
(Photo: PTI)

तुम तो ठहरे परदेसी...

सतना की एक चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान ने भी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर 'म्यूजिकल हमला' बोला. उन्होंने एक गाने का जिक्र करते हुए कहा, " राहुल तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे"

राहुल गांधी ने कहा, ''राहुल गांधी देश से ज्यादा विदेश में रहते हैं. 28 नवंबर को वोटिंग होनी है, उसके बाद राहुल गांधी कहां रहेंगे? प्रदेश की जनता के साथ तो हम ही रहेंगे. काम तो मामा ही आएगा.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लगातार अपनी हर चुनावी रैली में मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का जिक्र करते आ रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की कई योजनाओं में बड़े घोटाले का आरोप लगा चुके हैं. वहीं शिवराज सिंह चौहान उनके इन आरोपों को सरासर गलत बताकर कांग्रेस को ही भ्रष्टाचार में लिप्त बताते आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

दरअसल राहुल गांधी ने अपनी एक चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स से जोड़ दिया था. इसके बाद शिवराज ने बयान देकर राहुल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी. हालांकि राहुल ने अपने बयान के कुछ ही देर बाद यू-टर्न लेकर इसे 'कंफ्यूजन में दिया गया बयान' बता दिया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी से व्यक्तिगत माफी मांगने की भी बात कही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×