कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी रैली में सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जुबानी हमला बोला है. राहुल ने व्यापम घोटाले, ई-टेंडर और अवैध माइनिंग जैसे मुद्दों पर शिवराज पर सवाल उठाए.
राहुल गांधी ने शिवराज के बेटे कार्तिकेय पर दिए अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा:
“मैंने कुछ दिनों पहले गलती से शिवराज जी के बेटे पर पनामा पेपर्स घोटाले में शामिल होने की बात कह दी थी, जिसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने मानहानि का केस करने की धमकी दे डाली. लेकिन जब मैं पिछले कई कुछ समय से व्यापम घोटाले, ई-टेंडरिंग, अवैध माइनिंग और मिड-डे-मील को लेकर बात कर रहा हूं, तो आप क्यों मुझ पर मानहानि का केस नहीं कर रहे हैं?’’
राहुल गांधी ने कहा कि इसका मतलब है कि इन आरोपों में कहीं न कहीं कोई सच जरूर छिपा हुआ है.
तुम तो ठहरे परदेसी...
सतना की एक चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान ने भी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर 'म्यूजिकल हमला' बोला. उन्होंने एक गाने का जिक्र करते हुए कहा, " राहुल तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाएंगे"
राहुल गांधी ने कहा, ''राहुल गांधी देश से ज्यादा विदेश में रहते हैं. 28 नवंबर को वोटिंग होनी है, उसके बाद राहुल गांधी कहां रहेंगे? प्रदेश की जनता के साथ तो हम ही रहेंगे. काम तो मामा ही आएगा.''
बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से लगातार अपनी हर चुनावी रैली में मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का जिक्र करते आ रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार की कई योजनाओं में बड़े घोटाले का आरोप लगा चुके हैं. वहीं शिवराज सिंह चौहान उनके इन आरोपों को सरासर गलत बताकर कांग्रेस को ही भ्रष्टाचार में लिप्त बताते आए हैं.
क्या है मामला?
दरअसल राहुल गांधी ने अपनी एक चुनावी रैली में शिवराज सिंह चौहान और उनके बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स से जोड़ दिया था. इसके बाद शिवराज ने बयान देकर राहुल पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी. हालांकि राहुल ने अपने बयान के कुछ ही देर बाद यू-टर्न लेकर इसे 'कंफ्यूजन में दिया गया बयान' बता दिया था. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी से व्यक्तिगत माफी मांगने की भी बात कही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)