आतंकियों के साथ पकड़े गए जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. राहुल गांधी ने देविंदर सिंह के बहाने इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) पर भी निशाना साधा है.
शुक्रवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देवेंद्र सिंह को चुप करने का सबसे बेहतरीन तरीका यही है कि उसे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के हवाले कर दें. फिर ये केस खत्म ही हो जाएगा.
राहुल गांधी ने कहा,
“NIA की अगुवाई भी एक और मोदी ही कर रहा है. वाईके मोदी, जिसने गुजरात दंगे और हरेन पांड्या मामले की जांच की थी. वाईके की अगुवाई में ये केस उसी तरह है मानो पूरी तरह से खत्म.
साथ ही राहुल ने हैश टैग #WhoWantsTerroristDavinderSilenced मतलब कौन आतंकी देविंदर की चुप्पी चाहता है.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने सरकार को DSP देविंदर पर घेरा था. राहुल गांधी ने सवाल किया था कि देविंदर सिंह पर पीएम, गृहमंत्री और एनएसए चुप क्यों हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीटर पर सवाल पूछते हुए लिखा,
“देविंदर सिंह पर पीएम, एचएम और एनएसए चुप क्यों हैं? पुलवामा अटैक में देविंदर सिंह का क्या रोल था? उसने कितने और आतंकियों की सहायता की थी? उसे कौन और क्यों सुरक्षा दे रहा था?”
क्या है पूरा मामला?
बता दें, 11 जनवरी को दिनों जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी देविंदर सिंह को दो आतंकियों के साथ हिरासत में लिया गया था. उसे एक कार में दो आतंकियों के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने कहा है कि वो डीएसपी सिंह के साथ आतंकियों जैसा ही सलूक कर रही है और पूछताछ जारी है. इनके साथ एक स्थानीय एडवोकेट को भी पकड़ा गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)