ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले-PM मोदी का लॉकडाउन फेल, कोरोना पर क्या है प्लान B

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम का मकसद नाकाम हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कोरोना को कंट्रोल करने में फेल होने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है और हम लॉकडाउन को हटा रहे हैं. लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो गया है. भारत एक असफल लॉकडाउन के परिणामों का सामना कर रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम का मकसद नाकाम हुआ.

पीएम का जो लक्ष्य था वो पूरा नहीं हुआ. हमें सरकार से बहुत उम्मीद थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया. पीएम ने कहा था कि 21 दिन में कोरोना को हरा देंगे, लेकिन चार लॉकडाउन के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ. करीब साठ दिन हो गए हैं, हिंदुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन बंद कर रहा है. हम आदर से सरकार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि अब आपका प्लान बी क्या है?
राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, "प्रत्यक्ष रूप से हम जिन राज्यों में कांग्रेस पार्टी की सरकारें हैं किसानों, मजदूरों को नकदी दे रहे हैं, लेकिन हमें केंद्र सरकार से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है. हमारे राज्यों के लिए केंद्र सरकार से पर्याप्त समर्थन के बिना काम करना बेहद मुश्किल हो रहा है.’ उन्होंने सरकार से यह भी पूछा किया कि इस बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए वह क्या सावधानियां बरतने जा रही हैं और केंद्र कैसे प्रवासियों, राज्य सरकारों, एमएसएमई का समर्थन करने की सोच रहा है.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चौथे लॉकडाउन में जिस तरह से छूट दी गई है, उससे कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. आखिर मोदी सरकार का आगे का प्लान क्या है.वहीं राहुल ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों की मदद नहीं कर रही है. इसलिए राज्य सरकारें सही ढंग से काम नहीं कर पा रही हैं.

ये भी पढ़ें- COVID-19: पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र  के 80 पुलिसवाले संक्रमित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×