ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी बोले, 'RSS-BJP की विचारधारा के साथ कभी नहीं करूंगा समझौता'

Rahul gandhi ने कहा- बीजेपी और आरएसएस सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और आरएसएस पर एक बार फिर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि, वो बाकी सभी विचारधाराओं के साथ कोई न कोई समझौता कर सकते हैं, लेकिन आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू धर्म का सिर्फ इस्तेमाल करते हैं बीजेपी-RSS - राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस का जिक्र करते हुए कहा कि,

"वो (बीजेपी) अपने आप को हिंदू पार्टी कहते हैं और पूरे देश में लक्ष्मी और दुर्गा पर आक्रमण करते हैं. जहां ये जाते हैं, कहीं लक्ष्मी को मारते हैं, कहीं दुर्गा को मारते हैं. ​ये हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं, ये धर्म की दलाली करते हैं. लेकिन ये हिंदू नहीं हैं. हम सबके लिए कांग्रेस की विचारधारा और बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा में क्या है, ये जरूरी सवाल है."
0

राहुल बोले- गांधी एक हिंदू, फिर गोडसे ने गोली क्यों मारी?

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "पिछले 100-200 सालों में अगर किसी एक व्यक्ति ने हिंदू धर्म को समझा हो, तो उस व्यक्ति का नाम महात्मा गांधी है. इसे हम भी मानते हैं और इसे आरएसएस-बीजेपी वाले भी मानते हैं. तो अगर महात्मा गांधी ने हिंदू धर्म को समझा और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी हिंदू धर्म को समझने में लगा दी, तो आरएसएस की विचारधारा ने उस हिंदू की छाती में तीन गोली क्यों मारी? जिसे पूरी दुनिया एक उदाहरण मानती है. मंडेला से लेकर मार्टिन लूथर किंग कहते हैं कि महात्मा गांधी एक उदाहरण थे. जिन्होंने अहिंसा को समझा और सिखाया. तो फिर सावरकर और आरएसएस की विचारधारा वाले गोडसे ने गांधी को क्यों मारा? इसके बारे में आप लोगों को सोचना चाहिए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×