गुजरात में हमारी सरकार आएगी तो 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करके दिखाएंगे.
ये कहना है कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का. राहुल गांधी गुजरात दौरे के आखिरी दिन राजकोट में बोल रहे थे. अपने यात्रा के आखिरी पड़ाव में राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की जमकर आलोचना की.
राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी के विकास के नारे का मजाक उड़ाते हुए कहा, “सरकार ने इतने झूठ बोले, मोदी जी ने इतने झूठ बोले कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि विकास पागल हो गया.”
कांग्रेस सरकार आएगी तो किसान का कर्ज 10 दिन में होगा माफ
राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहाः
मोदी सरकार ने 15 बड़े उद्योगपतियों का कर्जा माफ किया है. लेकिन सरकार ने गुजरात के करोड़ों किसानों का एक रुपये का कर्ज माफ नहीं किया. लेकिन गुजरात में हमारी सरकार आएगी तो 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करके दिखाएंगे.राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस
चीन का सामान खरीदकर आप चीन के युवाओं को दे रहे हैं नौकरी
राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान लगातार युवाओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इसीलिए वो बार-बार बीजेपी के उन वादों का जिक्र कर रहे हैं जिसमें बीजेपी ने 2 करोड़ युवाओं को जॉब देने की बात कही थी.
राहुल ने राजकोट में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “अगर रास्ता दिखाना है तो युवाओं को रास्ता दिखाना पड़ेगा. और ये सच्चाई है कि हर रोज 300,00 युवा नौकरी ढूंढने जाते हैं लेकिन सिर्फ 400 को नौकरी मिलती है. इस देश के सामने बड़ा सवाल है कि क्या ये देश अपने युवाओं को नौकरी दे पाएगा या नहीं? क्या ये देश इन युवाओं को रास्ता दिखाएगा या नहीं?”
हमारा मुकाबला चीन के साथ है, आप जो भी कभी मोबाइल, पैंट, शर्ट या कोई भी सामान खरीदते हैं उन सब के पीछे से मेड इन चाइना लिखा रहता है. आप याद रखिए आप जब भी वो सामान खरीदते हैं आप चीन के किसी युवा को रोजगार दे रहे होते हैं. चीन में हर रोज 40000 युवाओं को रोजगार मिलता है. लेकिन हमारे यहां 400 को भी रोजगार मिलना मुश्किल है.राहुल गांधी, उपाध्यक्ष, कांग्रेस
राहुल गांधी के गुजरात दौरे का आज तीसरा और आखिरी दिन है. अब इसके बाद आने वाले दिनों में राहुल उत्तर, सेंट्रल और दक्षिण गुजरात का दौरा भी करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)