ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोटो के चक्कर में गिरा पत्रकार, राहुल गांधी ने उठाया- वीडियो वायरल

राहुल गांधी ने फिसलकर गिरे पत्रकार को खुद दौड़कर उठाया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ओ़डिशा के भुवनेश्वर में हैं. अपने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए राहुल यहां पहुंचे हैं. लेकिन उनके भुवनेश्वर एयरपोर्ट में उतरते ही कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वीडियो लगातार वायरल हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के उतरते ही बाहर मीडियाकर्मी उनका इंतजार कर रहे थे. राहुल गांधी के आते ही सभी पत्रकार उनकी फोटो खींचने लगे, तभी इनमें से एक मीडिया फोटोग्राफर फिसलकर नीचे गिर पड़ा. जिसे उठाने के लिए वहां मौजूद तमाम लोग उसकी तरफ बढ़े. लेकिन इन लोगों से पहले राहुल गांधी ने पत्रकार को उठाने के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने खुद सीढ़ियो से नीचे कूदकर फिसलकर गिरे पत्रकार को हाथ दिया और उसे उठाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

देखें पूरा वीडियो

रैली में बीजेपी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने भुवनेश्वर में अपनी रैली में पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ओडिशा गरीब प्रदेश नहीं है, लेकिन ओडिशा की जनता गरीब है. क्योंकि आपका धन आपसे छीनकर 15-20 सबसे बड़े उद्योगपतियों को दिया जाता है. आपका धन आपको नहीं मिलता है. उन्होंने कहा, जैसे ही ओडिशा में कांग्रेस की सरकार आएगी, किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा. यहां किसानों को 2600 रुपये की एमएसपी देंगे. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब में कांग्रेस की सरकारें किसानों को सही दाम दे रही हैं, ये आपका हक है. कोई तोहफा नहीं दिया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बोले- पटनायक ने किया करप्शन

राहुल गांधी ने नवीन पटनायक को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, 'ये वो प्रदेश है जहां आदिवासी व्यक्ति अपनी पत्नी की लाश को 10 किलोमीटर अपनी पीठ पर लेकर जाता है. नवीन पटनायक हेल्थकेयर की बात करते हैं, मगर ओडिशा की सच्चाई बिल्कुल अलग है. ओडिशा में नवीन पटनायक जी ने भ्रष्टाचार किया है. यहां पर नवीन पटनायक जी ने अफसरों की सरकार बनवा रखी है वो आपकी आवाज़ नहीं सुनते'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×