ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपराधिक मानहानि केस: राहुल गांधी पर 10 दिसंबर तक टली सुनवाई

सभी चोर मोदी वाले बयान पर राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आपराधिक मानहानि मामले में गुजरात के सूरत कोर्ट पहुंचे. जहां उनके खिलाफ दर्ज इस मामले पर सुनवाई को 10 दिसंबर तक के लिए टाल दिया गया. अब अगली सुनवाई में राहुल गांधी को आने की जरूरत नहीं है. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा था कि 'सभी चोरों के नाम के आखिर में मोदी ही क्यों होता है?' इस बयान के बाद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान उन्हें पूछा गया कि क्या वो सभी मोदी चोर वाले बयान पर माफी मांगते हैं? इस पर राहुल गांधी ने नहीं में जवाब दिया. केस दर्ज कराने वाले बीजेपी विधायक के वकील ने बताया,

“अगर राहुल गांधी इस मामले में दोषी करार दिए जाते हैं तो उन्हें दो साल तक की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है. राहुल गांधी ने इस केस में हमेशा के लिए राहत की अर्जी दी है, जिसकी सुनवाई 10 दिसंबर को होगी.”

राहुल को लेने एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस नेता

राहुल गांधी के गुजरात पहुंचने पर उनके स्वागत की भी तैयारियां की गई थीं. एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट परिसर तक पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी के स्वागत में खड़े नजर आए. एयरपोर्ट पर पहले से कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उन्हें रिसीव करने पहुंच गए थे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत पर राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

“मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की तरफ से मुझे चुप कराने के लिए मेरे खिलाफ दर्ज मानहानि मामले को लेकर मैं आज सूरत में हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन और प्यार के लिए आभारी हूं, जिन्होंने यहां आकर मेरे लिए एकजुटता दिखाई.”
राहुल गांधी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी विधायक ने की थी शिकायत

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के विधायक पुरनेश मोदी ने आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने मोदी उपनाम वाले सभी लोगों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. उनकी इस शिकायत को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था और राहुल गांधी पर केस चलाया गया. इस मामले की पहली सुनवाई जुलाई में हुई थी, जिसमें राहुल गांधी को व्यक्तिगत पेशी से छूट दी गई थी. लेकिन इसके बाद कोर्ट ने 10 अक्टूबर को मामले की अगली तारीख तय की थी. जिसमें राहुल गांधी को पहुंचने के निर्देश दिए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कई ऐसे बयान दिए थे, जिनकी वजह से उन पर मानहानि के मुकदमे दर्ज किए गए. राहुल पर ऐसे कई मुकदमे चल रहे हैं. उन पर आरएसएस को लेकर दिए गए बयान के चलते मानहानि का मामला दर्ज किया गया था. इससे पहले राहुल पटना और महाराष्ट्र की कोर्ट में पेश हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×