ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजस्वी यादव बोले, राहुल में एक अच्छा PM बनने के सभी गुण मौजूद 

तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व पर कभी भी कोई सवालिया निशान नहीं लगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में एक अच्छा प्रधानमंत्री बनने के लिए आवश्यक सभी गुण मौजूद हैं. राहुल के नेतृत्व पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.” इसके साथ ही तेजस्वी ने बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं की छवि खराब करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करने का भी आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा, “लोकसभा चुनाव के बाद महागठबंधन के घटक दल सामूहिक रूप इस मुद्दे को सुलझा लेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व पर कभी भी कोई सवालिया निशान नहीं लगा.”

राजद नेता ने माडिया से बात करते हुए कहा:

“अपने खिलाफ चलाए गए इतने लंबे नकारात्मक अभियान के बाद भी, राहुल गांधी ने अपनी दृढ़ता, दयालुता और बड़े दिल से लोगों का दिल जीता है.’’

तेजस्वी ने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में तीन प्रमुख राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत ने पार्टी और उन 69 फीसदी वोटरों के मन में आत्मविश्वास और ऊर्जा की भावना भर दी है, जिन्होंने 2014 में नरेंद्र मोदी को वोट नहीं दिया था.

क्या राहुल गांधी के पास एक अच्छा प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण मौजूद हैं? इस सवाल के जवाब में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव ने कहा:

हां उनके पास सभी गुण हैं, वे भारत की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पिछले 15 वर्षों से संसद सदस्य हैं. मत भूलिए कि उनकी पार्टी से देश में पांच मुख्यमंत्री हैं और वह उनका नेतृत्व कर रहे हैं. इसलिए, उनके नेतृत्व और गुणों पर कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए.
तेजस्वी यादव

बता दें कि पिछले महीने, कांग्रेस के बड़े सहयोगियों में से एक, द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार को हराने के लिए एकजुट विपक्ष को प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी को मैदान में उतारना चाहिए. इस बयान को लेकर स्टालिन की आलोचना की गई थी, लेकिन वह अपने विचारों पर अडिग रहे.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा:

‘‘लोकतंत्र हमेशा लोक-केंद्रित होता है, यह व्यक्ति-केंद्रित नहीं होता है. हम सरकार का तानाशाही वाला रूप नहीं चाहते. वर्तमान में बीजेपी व्यक्ति पूजा से ग्रसित है. हम उस संस्कृति को नहीं चाहते.’’

तेजस्वी महागठबंधन पर बात करते हुए बताया कि गठबंधन किसी एक पार्टी और उसके नेता के बारे में नहीं बल्कि दलों के बारे में है.

उन्होंने कहा, ‘‘अभी हम चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. चुनाव के बाद हम साथ बैठकर एक नेता चुन सकते हैं, इसके लिए कोई जल्दबाजी नहीं है. मत भूलिए कि, मनमोहन सिंह 2004 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं थे, फिर भी उन्होंने सफलतापूर्वक 10 साल तक सरकार चलाई.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×