ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायनाड में बोले राहुल गांधी, नफरत का जहर फैला रहे हैं पीएम मोदी

राहुल ने पीएम मोदी पर झूठ के सहारे जीतने का लगाया आरोप

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव में केरल के वायनाड से मिली जीत के बाद राहुल गांधी वहां की जनता को धन्यवाद देने पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने अपने केरल दौरे के दूसरे दिन भी रोड शो निकाला. उनके रोड शो में सैकड़ों समर्थकों की भीड़ नजर दिखी. यहां राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी पर जहर फैलाने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जहर के खिलाफ लड़ाई'

राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में कहा कि हमारी लड़ाई जहर के खिलाफ है. राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर के खिलाफ लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी जी जहर का इस्तेमाल कर रहे हैं. राहुल ने आगे कहा -

‘मैं जरूर कड़ा शब्द इस्तेमाल कर रहा हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी नफरत का जहर फैलाकर देश को बांटना चाहते हैं. वो गुस्से और नफरत से देश के लोगों को अलग करना चाहते हैं. उन्होंने जीतने के लिए झूठ का इस्तेमाल किया.’

राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वो बुरी भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. वो गुस्से, नफरत, डर और झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं. राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी पर इसी तरह के हमले बोले थे. लेकिन चुनाव नतीजों के बाद पहली बार राहुल ने फिर मोदी सरकार को घेरा है.

कांग्रेस के दरवाजे सभी के लिए खुले

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में कहा कि कांग्रेस पार्टी के दरवाजे हमेशा सबके लिए खुले हैं. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखने के नाते मैं कहना चाहता हूं कि हमारे दरवाजे वायनाड के हर व्यक्ति के लिए खुले हैं. फिर चाहे वो किसी भी उम्र का हो, चाहे कहीं से भी आता हो और चाहे उसकी विचारधारा कुछ भी हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने इससे पहले शुक्रवार को भी वायनाड में रोड शो किया था. बारिश के बावजूद भी राहुल ने रोड शो करने का फैसला लिया था. इस रोड शो में उनके हजारों समर्थक पहुंचे थे. अपने नए सांसद के स्वागत में पानी से भरी सड़कों के दोनों तरफ लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. सड़कों के अलावा आस-पास की इमारतों की छत और छज्जों पर भी लोग राहुल गांधी के लिए घंटों इंतजार करते हुए देखे गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×