कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कसा पीएम मोदी पर तंज
रीवा के बैकुंठपुर रैली में क्या बोले राहुल गांधी?
- लोकसभा में नरेन्द्र मोदी जी ने 3 बार जमीन अधिग्रहण बिल को खत्म करने की कोशिश की और कांग्रेस ने इसका विरोध किया.
- जैसे ही हमारी सरकार मध्य प्रदेश में आएगी, किसानों को मार्केट रेट से चार गुना ज्यादा पैसा मिलेगा
- पीएम मोदी ने बैंक का पूरा का पूरा पैसा नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, विजय माल्या के हाथ में दे दिया
- अगर आपको इलाज की जरुरत है तो मध्य प्रदेश में नहीं करा सकते, क्योंकि यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था को शिवराज सरकार ने नष्ट कर रखा है
- दूसरी बात शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था को बीजेपी की सरकार ने बेचने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी आपका पैसा आपकी शिक्षा और स्वास्थ्य में डालने का काम करेगी
- मध्य प्रदेश में 440 वोल्ट वाला अंडर करंट है. यहां बदलाव आएगा और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी. हम आपके मन की बात सुनेंगे और उस पर काम करेंगे
- मैं इस मंच से चुनौती देता हूं कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश की जनता को मेरे सवालों का जवाब दें
- नरेन्द्र मोदी ने खुद हिंदुस्तान के उद्योगपतियों का 1 लाख 50 हजार करोड़ रुपये माफ किया है. लेकिन वो कहते हैं हिंदुस्तान के किसानों का एक रुपया माफ नहीं करेंगे
- मध्य प्रदेश के किसानों, यहां कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेगी, 10 दिन के अंदर आपका कर्जा माफ कर देगी और ये अहसान नहीं होगा क्योंकि, ये आपका हक है. हम सिर्फ अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे
- जैसे ही शिवराज चौहान जी स्टेज पर आते हैं, मध्य प्रदेश का 5 साल का बच्चा भी कहता है देखो घोषणा मशीन आई है. काम नहीं है...सिर्फ घोषणाएं हैं.
- ऐसी सरकार का क्या फायदा जो, गरीबों की मदद नहीं कर सकती. मध्य प्रदेश की सरकार सिर्फ अमीरों के बारे में सोचती है
- मध्य प्रदेश में लाखों लोग संविदा पर काम करते हैं. उनको हमेशा रोजगार खोने का डर लगा रहता है, वो रात को सो नहीं पाते हैं. कांग्रेस की सरकार में ऐसा नहीं होगा
- चलिए एक साथ चलते हैं...पहले मध्य प्रदेश में और फिर हिंदुस्तान में सरकार बदलते हैं
राफेल पर राहुल ने पीएम मोदी से मांगे इन दो सवालों के जवाब
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन रीवा के बैकुंठपुर से पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो चोरी करता है वो आंख में आंख मिलाकर बात नहीं कर सकता. उन्होंने कहा, 'देश का युवा इस बात को समझ गया है कि मोदीजी मंच से एक के बाद एक झूठे वादे करते हैं और मोदीजी की नीयत साफ नहीं है.’
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को राफेल पर दो सवाल देने की चुनौती दी. राहुल ने कहा, ‘मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि आप युवाओं को इन सवालों का जवाब दें-
- 45,000 करोड़ के कर्ज वाले को राफेल हवाई जहाज का कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया?
- 526 करोड़ का हवाई जहाज 1600 करोड़ में क्यों खरीदा?
तस्वीरों मेंः रीवा के बैकुंठपुर में राहुल की रैली
- 01/06
- 02/06
- 03/06
- 04/06
- 05/06
- 06/06
ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 27 Sep 2018, 7:46 AM IST