ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

किलेबंदी क्यों कर रही सरकार, सिर्फ 1 फीसदी लोगों का है बजट- राहुल

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन और बजट के मुद्दे पर सरकार को घेरा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. मीडिया के सामने आकर राहुल ने बताया कि, मैं आज जो किसानों की समस्या है, जो दिल्ली के चारों ओर हो रहा है और बजट पर अपने प्वाइंट्स रखना चाहता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किलाबंदी क्यों कर रही है सरकार?

किसानों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, सबसे पहला सवाल कि सरकार किलाबंदी क्यों कर रही है? क्या ये किसानों से डरते हैं? क्या किसान दुश्मन हैं, मैंने कहा है कि किसान हिंदुस्तान की शक्ति हैं. इसे दबाना, मारना और धमकाना सरकार का काम नहीं है. सरकार का काम बातचीत से इस समस्या को सुलझाना है. ये हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है. राहुल ने कहा,

“मैं किसानों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं, ये पीछे नहीं हटेंगे. अंत में सरकार को ही हटना होगा. फायदा इसी में है कि आज ही हट जाएं.”
0

ये बजट सिर्फ 1 फीसदी आबादी का है- राहुल

राहुल ने बजट पर सरकार को घेरते हुए कहा कि, “बजट को लेकर मेरी उम्मीद थी कि सरकार देश के 99 फीसदी लोगों को मदद देगी. ये बजट 1 फीसदी आबादी का बजट है. जो हमारे एमएसएमई के लोग हैं, किसान हैं, वर्कर हैं, उन सबसे आपने पैसा छीनकर उन्हीं 5-10 लोगों की जेब में डाल दिया है. प्राइवेटाइजेशन की बात कर रहे हैं तो उससे भी उनको फायदा मिलेगा.” राहुल ने आगे कहा-

“हिंदुस्तान को जनता के हाथ में पैसा देने की जरूरत है. क्योंकि अगर हम अपनी अर्थव्यवस्था को चालू करना चाहते हैं तो वो सप्लाई साइड से नहीं हो सकती है. तो अगर सरकार ने न्याय योजना जैसा काम किया होता और स्मॉल मीडियम इंडस्ट्रीज को पैसा दिया होता तो इकनॉमी चालू हो सकती थी. सप्लाई साइड में पैसा देने से इकनॉमी चालू नहीं होगी. ये इस 1 फीसदी को पैसा देते जा रहे हैं देते जा रहे हैं, सोच रहे हैं कि इकनॉमी शुरू होगी, लेकिन नहीं होगी.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिफेंस बजट को नहीं बढ़ाकर चीन को दिया मैसेज

चीन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि, “मेरे लिए सबसे जरूरी बात ये है कि चीन हिंदुस्तान के अंदर आता है, हजारों किलोमीटर हमारी जमीन ले जाता है और आप चीन को ये मैसेज देते हो कि हम डिफेंस का बजट नहीं बढ़ाएंगे. चीन को ये मैसेज दिया कि आप अंदर आ सकते हो, जो करना है करो. हम अपनी सेना को सपोर्ट नहीं करेंगे. जो हमारे जवान लद्दाख में हैं, जो पायलट्स हैं, उन्हें आज लग रहा होगा कि हमारे सामने इतनी बड़ी मुश्किल है और हमारी सरकार फोर्सेस को पैसा नहीं दे रही है. जो हमारा पैसा है, वो उन पांच-दस लोगों लोगों को दिया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार की कमिटमेंट 110 फीसदी होनी चाहिए, क्योंकि सेना की कमिटमेंट 100 फीसदी है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×