ADVERTISEMENTREMOVE AD

एमजे अकबर पर राहुल गांधी का ताना- बेटी पढ़ाओ और BJP नेता से बचाओ

मध्य प्रदेश में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, दुष्कर्म और कुपोषण में मध्य प्रदेश देश में सबसे आगे है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने MeToo के आरोपों में बुरी तरह फंसे एमजे अकबर को लेकर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री कहते हैं कि बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ, मगर हकीकत यह है कि बेटी पढ़ाओ और बीजेपी नेता से बचाओ."

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में दो दिन के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को ग्वालियर किले में स्थित गुरुद्वारा दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन किए. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद थे.

इस गुरुद्वारे को श्रीदाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा के नाम से जाना जाता है. यह गुरुद्वारा ऐतिहासिक महत्व का है. इस स्थान पर गुरु गोविंद सिंह को मुगल शासक ने दो साल तक कैद कर रखा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुष्कर्म और कुपोषण में MP सबसे आगे

राहुल गांधी ने राज्य के अपने दौरे के दूसरे दिन श्योपुर के मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार की विफलताएं गिनाईं. उन्होंने कहा, "मध्य प्रदेश दुष्कर्म और कुपोषण के मामले में देश में सबसे आगे है, वहीं विकास में पीछे है. यह है राज्य का हाल."

कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घोषणा मशीन बताया और प्रधानमंत्री मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगते हुए कहा, ‘‘मैं यहां आपका टाइम जाया करने नहीं आया हूं. मैं देश को झूठ बोलने नहीं आया हूं. मैं झूठे वादे करने यहां नहीं आया हूं. तो आप मेरे साथ एक आदत बना लो. मोदी जी के साथ आपकी आदत बन गयी है. शिवराज जी के साथ आपकी आदत बन गयी है. मोदी जी आते हैं आप कहते हो, हां भाइया एक न एक झूठा वायदा करेगा. शिवराज जी आते हैं, 21000 घोषणाएं कर दी हैं, एक और करेगा, घोषणा मशीन. आप मेरे साथ भी एक आदत बना लो, राहुल गांधी आया तो स्टेज से जो बोला है, वह सच है और वो उसे पूरा करेगा.''

उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों के कर्ज माफ करने के अपने पुराने वादे को फिर दोहराया. इसके साथ ही युवाओं को रोजगार दिलाने का भरोसा दिया. आमसभा के बाद गांधी ने जौरा से मुरैना तक रोड शो लगभग 26 किलोमीटर लम्बा रोड शो शुरू किया. मुरैना से वह हेलीकाप्टर से ग्वालियर जायेगें और वहां से रात को दिल्ली रवाना होने का प्रोग्राम है.

(इनपुट: PTI & IANS)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×