कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने अब ट्वीट करके सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान पर तंज कसा है. राहुल के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रकाश जावडेकर ने उन पर पलटवार भी किया है.
राहुल ने अपने ट्वीट में क्या-क्या कहा?
राहुल ने 21 जुलाई को ट्वीट कर कहा,
‘’कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां:
- फरवरी- नमस्ते ट्रंप
- मार्च- MP में सरकार गिराई
- अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई
- मई- सरकार की 6वीं सालगिरह
- जून- बिहार में वर्चुअल रैली
- जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश
इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है.’’
केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने किया पलटवार
राहुल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा,
''राहुल गांधी, पिछले 6 महीनों की अपनी उपलब्धियों पर ध्यान दीजिए:
- फरवरी: शाहीन बाग और दंगे
- मार्च: ज्योतिरादित्य और MP को गंवाना
- अप्रैल: प्रवासी मजदूरों को भड़काना
- मई: कांग्रेस की ऐतिहासिक हार की 6वीं सालगिरह
- जून: चीन का बचाव करना
- जुलाई: राजस्थान में आभासी पतन पर कांग्रेस.’’
इसके आगे जावडेकर ने लिखा, ''राहुल बाबा, कोरोना के खिलाफ युद्ध में भारत की उपलब्धियों पर ध्यान दीजिए. भारत में अमेरिका, यूरोप और ब्राजील की तुलना में सबसे कम औसत मामले, सक्रिय मामले और मृत्यु दर है. मोमबत्ती की रोशनी का मजाक उड़ाते हुए, राहुल गांधी जी आपने भारत के लोगों और बहादुर कोरोना योद्धाओं का अपमान किया है.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)