ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन विवाद पर राहुल- सरकार सोती रही और कीमत सैनिकों को चुकानी पड़ी

चीन के साथ हुए विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर चीन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकारी सोती रही और सरकार समस्या को नकारती रही, जिसकी कीमत सैनिकों की चुकानी पड़ी. शुक्रवार को पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां शामिल हो रही हैं, ठीक उससे पहले राहुल ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब ये साफ हो गया है कि चीन का गलवान में हमला पहले से प्लान था, लेकिन भारत सरकार सोती रही और समस्या को नकारती रही, जिसकी कीमत हमारे जवानों को चुकानी पड़ी. 

राहुल गांधी पिछले कई दिनों से लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक वीडियो ट्वीट कर सरकार से पूछा- “चीन की हिम्मत कैसे हुई जो उसने हमारे निहत्थे सैनियों को मारा? हमारे सैनिकों को निहत्थे वहां शहादत के लिए क्यों भेजा गया?”

उससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट में पूछा था, "प्रधानमंत्री चुप क्यों है? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हो गया. हमें यह जानना है कि क्या हुआ था? चीन ने हमारे सैनिकों को कैसे मारा? हमारी जमीन लेने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?"

ये भी पढ़ें- आइए, हम चीन के खिलाफ उठे आक्रोश से देश में आर्थिक क्रांति लाएं

इस बीच चीन के साथ हुए विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बता दें कि 15-जून जून की रात गलवान घाटी में चीनी सौनिकों से हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसको लेकर पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है. आज पीएम सभी पार्टी के नेताओं से इस मसले पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें- चीन:विपक्ष संग PM की बैठक,RJD-AAP,ने पूछा- हमें क्यों नहीं बुलाया

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×