ADVERTISEMENTREMOVE AD

डॉक्टरों को BJP सरकार की बेरुखी से भी सुरक्षा की जरूरत: राहुल 

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में एक 50 वर्षीय डॉक्टर से छह साल के बच्चे की कथित तौर पर मौत को लेकर भीड़ ने मारपीट की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कर्नाटक में एक डॉक्टर की भीड़ द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने के कुछ दिनों बाद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि डॉक्टरों को न केवल कोविड -19 से सुरक्षा की जरूरत है, बल्कि बीजेपी सरकार की बेरुखी से भी सुरक्षा की जरूरत है. उन्होंने ट्वीट किया, "डॉक्टरों को कोरोना वायरस से सुरक्षा की जरूरत है और साथ ही बीजेपी सरकारों की बेरुखी से भी. बचाने वालों को बचाओ."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक, असम से आए मामले सामने

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में एक 50 वर्षीय डॉक्टर पर इस सप्ताह की शुरूआत में छह साल के बच्चे की कथित तौर पर मौत को लेकर भीड़ ने मारपीट की थी. जबकि, एक अन्य घटना में, असम के होजई जिले में एक कोविड देखभाल केंद्र में तैनात एक डॉक्टर पर मंगलवार को एक मृतक कोविड रोगी के परिवार के सदस्यों सहित भीड़ ने बेरहमी से हमला किया. कर्नाटक और असम दोनों हीं बीजेपी शासित राज्य हैं

इससे पहले यूपी के झांसी में योगी आदित्यनाथ से मिलकर खामियां बताने गए कुछ जूनियर डॉक्टरों को पुलिस थाने लेकर गई थी डॉक्टरों ने बाद में क्विंट से बातचीत में बदसलूकी का आरोप लगाया औऱ पुलिसकर्मियों से सार्वजनिक माफी की मांग की थी. इन डॉक्टरों का कहना था कि क्या वो सूबे के मुखिया से अपने मेडिकल कॉलेज की खामियों को भी नहीं बता सकते.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×