ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोदी पर राहुल का वार- फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है

राहुल ने कहा कि मोदी का मकसद सूट-बूट वाले दोस्तों के खाते में हजारों करोड़ रुपये भरना है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है. सोमवार को एक ट्वीट के जरिए राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "वायुसेना को राफेल में लूटने के बाद, अब फसल बीमा के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. मकसद एक है: सूट-बूट वाले दोस्तों के खाते में हजारों करोड़ रुपये भरना. चौकीदार ने इरादा साफ कर दिया है: औरों से करूंगा मैं चोरी, क्योंकि दोस्तों की भरनी है तिजोरी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल ने एक खबर का लिंक शेयर करते हुए ये ट्वीट किया. इस खबर में वरिष्ठ पत्रकार पी. साईंनाथ के उस हालिया बयान का जिक्र है, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राफेल डील से ज्याद बड़ा घोटाला करार दिया है.

0

क्या कहा था पी. साईंनाथ ने

वरिष्ठ पत्रकार और किसानों के मुद्दों को लेकर सक्रिय रहने वाले पी. साईंनाथ ने शुक्रवार को अहमदाबाद में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार की फसल बीमा योजना राफेल से बड़ा घोटाला है.

साईंनाथ ने कहा, "मौजूदा सरकार की नीति किसान विरोधी है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राफेल घोटाले से भी बड़ा गोरखधंधा है. रिलायंस, एस्सार, जैसी चुनींदा कंपनियों को फसल बीमा देने का काम सौंपा गया है."

बिना निवेश के 143 करोड़ का फायदा?

साईंनाथ तीन दिवसीय किसान स्वराज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए साईंनाथ ने कहा, "2.80 लाख किसानों ने सोयाबीन की खेती की. एक जिला में किसानों ने 19.2 करोड़ रुपये का भुगतान किया. राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने 77-77 करोड़ रुपये का भुगतान किया. कुल राशि 173 करोड़ रुपये हुई जो रिलायंस बीमा को भुगतान किया गया."

उन्होंने कहा, "पूरी फसल खराब हो गई और बीमा कंपनी ने दावों का भुगतान किया. रिलायंस ने एक जिले में 30 करोड़ रुपये का भुगतान किया और उसे शुद्ध लाभ 143 करोड़ रुपये हुआ, जबकि उसका निवेश एक भी रुपया नहीं था."

ये भी पढ़ें - INS अरिहंत:‘न्‍यूक्‍ल‍ियर ब्लैकमेलिंग’ करने वालों को PM ने चेताया

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×