पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के तीन कृषि कानूनों के वापस लेने के ऐलान के बाद राहुल गांधी ने ट्टीट कर दावा किया है कि मैंने पहले ही कहा था, सरकार ये कानून वापस लेगी. राहुल ने अपना पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा है-
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया, अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!
किसान बिल वापस लिए जाने के फैसले के बाद प्रियंका गांधी ने कहा-
नरेंद्र मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, आपको कोई परवाह नहीं थी. आपकी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा, आपने खुद आंदोलनजीवी बोला, उनपर लाठियां बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया. अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती। आपकी नियत और आपके बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है.
राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार के कृषि कानून का विरोध करते रहे हैं. वो किसानों के प्रदर्शन में भी कई बार शामिल होने पहुंचे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि केंद्र ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, राष्ट्र के नाम एक संबोधन में उन्होंने कहा, "हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है, इस महीने शुरू होने वाले संसद सत्र में प्रक्रिया शुरू करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)