ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती से गठबंधन के लिए कहा-CM का ऑफर दिया,उन्होंने बात भी नहीं की: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सत्ता को लेकर क्यों कहा, मेरी एक प्रॉब्लम है. बड़ी अजीब सी बीमारी है.

Published
मायावती से गठबंधन के लिए कहा-CM का ऑफर दिया,उन्होंने बात भी नहीं की: राहुल गांधी
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

यूपी चुनाव में बुरी हार के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दिल्ली में बुक लॉन्चिंग प्रोग्राम के दौरान कहा, हमने मायावती जी को मैसेज दिया. गठबंधन करिए. चीफ मिनिस्टर बनिए. उन्होंने बात तक नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, आप ने देखा होगा. जैसे मायावती जी ने चुनाव ही नहीं लड़ा. हमने मायावती जी की मैसेज दिया. गठबंधन करिए. चीफ मिनिस्टर बनिए. उन्होंने बात तक नहीं की.

कांशीराम जी ने खून पसीना देकर दलित आवाज को जगाया. कांग्रेस का नुकसान हुआ. वह अलग बात थी, लेकिन उस आवाज को जगाया. आज मायावती जी कहती हैं कि मैं उस आवाज से लड़ूंगी नहीं. खुला रास्ता दे दिया. क्यों? सीबीआई. ईडी, पेगसस.

उन्होंने कहा, ऐसे राजनेता हैं जो सत्ता की खोज में हैं. वे हर समय सत्ता प्राप्त करने पर विचार करते हैं. सुबह उठते हैं. कहते हैं कि भईया सत्ता कैसे मिलेगी? रात में सो जाते हैं. फिर अगले दिन उठकर कहते हैं कि सत्ता कैसे मिलेगी? आज हिंदुस्तान में ऐसे लोग भरे हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब उसमें मेरी एक प्रॉब्लम आ गई. अजीब सी बात है. मैं सत्ता के बीच में पैदा हुआ. बिल्कुल बीच में. और बड़ी अजीब सी बीमारी है. मुझे उसमें इंटरेस्ट ही नहीं है. अब क्यों. मैं सच्चाई बोल रहा हूं. मैं रात को सोता हूं. अपने देश को समझने की कोशिश करता हूं. सुबह उठता हूं. प्यार है देश से. इसलिए मैं. जैसे एक प्रेमी होता है. जिससे वह प्रेम करता है उसे समझना चाहता है. तो सुबह उठता हूं तो मैं समझने की कोशिश करता हूं.

राहुल गांधी ने कहा, हमें संविधान की रक्षा करनी है. संविधान को बचाने के लिए हमें अपनी संस्थाओं की रक्षा करनी होगी. लेकिन सारी संस्थाएं आरएसएस के हाथों में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×