कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कश्मीर में हिंसा को लेकर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने राजनीतिक मतभेद अलग रखते हुए कश्मीर मामले पर पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप को बर्दाश्त न करने की बात कही है. राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट कर कश्मीर मुद्दे पर अपनी बात रखी. उन्होंने अपने ट्वीट में सरकार से कई मुद्दों पर मतभेद की बात कही, लेकिन अन्य देशों को कश्मीर से दूर रहने की सलाह दे डाली.
राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा,
‘मैं कई मुद्दों पर इस सरकार से सहमत नहीं हूं. लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है और इस मामले में पाकिस्तान या फिर किसी भी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई जगह नहीं है.’राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अपने पहले ट्वीट में तो कश्मीर पर हस्तक्षेप न करने की बात कही, वहीं उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उसे आतंक का समर्थन करने वाला देश बताया. राहुल ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा -
‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है. लेकिन हिंसा इसलिए हो रही है क्योंकि ये पाकिस्तान की तरफ से भड़काई गई और समर्थित है, जिसे दुनियाभर में आतंक को समर्थन करने के लिए जाना जाता है.’राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी लगातार कश्मीर में लगाई गई पाबंदियों को लेकर बयान देते आए हैं. आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद वो कई बार केंद्र सरकार पर आरोप लगा चुके हैं. राहुल गांधी के बयानों के बाद ही जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उन्हें कश्मीर आकर हालात देखने का न्योता दिया था. हालांकि राहुल गांधी के न्योता स्वीकार करने के बाद राज्यपाल मलिक ने यू-टर्न ले लिया. राहुल गांधी ने कश्मीर जाने की कोशिश तो की, लेकिन उन्हें कई विपक्षी नेताओं की तरह उलटे पांव वापस लौटा दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)