ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंने इस्तीफा दे दिया, अब मैं पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा इस्तीफा दे चुका हूं, ज्यादा दिन तक पद पर नहीं रह सकता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब अपनी पार्टी से सीधे शब्दों में कह दिया है कि वो ज्यादा दिन तक अधयक्ष पद पर नहीं रह सकते हैं. राहुल ने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द नए अध्यक्ष का चुनाव करे. इसमें किसी भी तरह की देरी करना बेकार है. उन्होंने कहा है कि मैं अपना इस्तीफा पहले ही दे चुका हूं और अब ज्यादा देर तक पद पर नहीं रह सकता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल गांधी ने पार्टी से कहा है कि जल्द से जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी की एक मीटिंग बुलाई जाए, जिसमें पार्टी नए अध्यक्ष के नाम पर अंतिम फैसला ले

किसी की नहीं माने राहुल

कांग्रेस के कई नेताओं की तरफ से राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने की सलाह दी गई. लेकिन राहुल किसी की नहीं माने. खुद उनकी मां और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने भी उनको इस्तीफा न देने की सलाह दी थी. लेकिन राहुल लगातार हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की बात कर रहे थे. जिसके बाद अब उन्होंने खुद बयान दिया है और पार्टी को अध्यक्ष चुनने को कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों ने राहुल गांधी को मनाने की अंतिम कोशिश की, लेकिन राहुल अपने फैसले पर कायम रहे और कहा कि वह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी से कहा कि हार की जिम्मेदारी पूरी पार्टी की है, वो खुद इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं. सभी 51 सांसदों ने भी उनसे यही बात कही, लेकिन राहुल गांधी ने किसी की नहीं मानी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समर्थक दे रहे धरना

राहुल गांधी के इस्तीफे की खबर सुनते ही उनके समर्थकों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. राहुल गांधी के आवास के बाहर पिछले कई दिनों से उनके समर्थक जुटे हैं और उनसे अपना फैसला वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

हाथों में पोस्टर और बैनर लिए समर्थकों का कहना है कि पार्टी और देश को राहुल गांधी की जरूरत है, इसीलिए उनका इस्तीफा देना सही नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×