ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी का ताना- मोदी जी, महिलाओं का सम्मान घर से शुरू होता है

मोदी ने राहुल गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा था, ‘‘ये देश की महिलाओं का अपमान है.’’

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के एक भाषण में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के जिक्र को लेकर उन पर करारा प्रहार किया है. राहुल ने ट्वीट कर कहा, "आदरणीय मोदी जी, महिलाओं के सम्मान की शुरुआत अपने घर से होती है और आपको राफेल से जुड़े सवालों का जवाब देना चाहिए."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, पीएम मोदी ने राहुल गांधी के एक बयान का हवाला देते हुए कहा था, ‘‘ये देश की महिलाओं का अपमान है.''

पीएम के इस हमले पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आदर के साथ मोदी जी से ये कहना चाहता हूं कि हमारी संस्कृति में महिलाओं के सम्मान की शुरुआत घर से होती है. बातों को घुमाना बंद करिए. मेरे सवाल का जवाब दीजिए कि जब आपने ऑरिजनल राफेल डील को बदला, तो क्या रक्षा मंत्रालय और वायुसेना ने आपत्ति जताई थी?'' राहुल गांधी ने पूछा, ‘‘हां? या नहीं?''

'चौकीदार एक महिला से मदद ले रहा है'

कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान में गुरुवार को एक रैली में राफेल मामले का हवाला देते हुए कहा, ‘‘56 इंच का सीना रखने वाला चौकीदार भाग गया और एक महिला सीतारमण जी से कहा कि मेरा बचाव कीजिए. मैं अपना बचाव नहीं कर सकता, मेरा बचाव कीजिए.''

राहुल गांधी हाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद राजस्थान में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पहली जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

राजस्थान बीजेपी के सीनियर नेता अरुण चतुर्वेदी ने भी इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जिस तरह से रक्षामंत्री का नाम लिया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

मोदी ने भी राहुल पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आगरा में एक जनसभा में कांग्रेस नेताओं पर देश की महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री सीतारमण ने राफेल सौदे पर संसद के पटल पर एक के बाद एक तथ्य को रखकर लोकसभा में विपक्ष के छक्के छुड़ा दिए.

पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘वो एक महिला रक्षा मंत्री का अपमान करने पर उतारू हो गए हैं. ये देश की महिलाओं का अपमान है.'' मोदी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि एक महिला देश में पहली बार रक्षा मंत्री बनीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×