ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी, सिद्धारमैया और DK शिवकुमार को समन, BJP ने दायर किया था मानहानि केस

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत में बीजेपी की छवि धूमिल करने वाले विज्ञापनों में झूठे दावों का आरोप लगाया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मेजिस्ट्रेट कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. निर्वाचित पूर्व और मौजूदा सांसदों/विधायकों से संबंधित आपराधिक मामलों से निपटने के लिए स्पेशल कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि के लिए सजा) के तहत अपराधों का संज्ञान लिया है. कोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को समन भेजा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी की छवि को धूमिल करने वाले विज्ञापनों में झूठे दावों का आरोप लगाने वाली शिकायत पार्टी के राज्य सचिव एस केशवप्रसाद ने 9 मई को दायर की थी.

झूठे दावे करने का आरोप

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत में केपीसीसी द्वारा 5 मई, 2023 को प्रमुख समाचार पत्रों में विधानसभा चुनाव के लिए जारी विज्ञापन में दावा किया गया था कि तत्कालीन बीजेपी सरकार ने पिछले चार वर्षों में "40 प्रतिशत भ्रष्टाचार" में लिप्त थी और उसने 1.5 लाख करोड़ रुपये लूट लिए थे. दावा किया गया है कि ये आरोप "आधारहीन, पूर्वाग्रही और अपमानजनक" थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×